यह विंड सेक्टर के भारत की सबसे बढ़ी कंपनीयो में से एक है।
इस कम्पनी ने पिछले 1 वर्ष में इसने 305% के रिटर्न दिए है ।
2 वर्षो में रहे 480 फीसदी से अधिक के returns निवेशकों को मिले ।
अगर 2024 की बात की जाए तो इसने 19 फीसदी के रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए ।
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने ऑयस्टर ग्रीन हाइब्रिड वन प्राइवेट लिमिटेड से अपना पहला ऑर्डर जीता है।
जिसके अंतर्गत यह ऑर्डर 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले 26 पवन टर्बाइनों की आपूर्ति करने का है।
परियोजना की कुल क्षमता 81.9 मेगावाट है, जिसे मध्य प्रदेश के आगर में स्थापित किया जाएगा।
सुजलॉन ने आदित्य बिड़ला समूह से 551.25 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है।
यह परियोजना राजस्थान और गुजरात के स्थानों में 175 पवन टर्बाइनों का उपयोग करेगी, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी।