स्मॉलकैप कंपनी सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर दो दिन में ही 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

कंपनी के शेयर शुक्रवार को 34.96 रुपये पर पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 13.15 रुपये है।

सकुमा एक्सपोर्ट्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 157 पर्सेंट बढ़कर 26.01 करोड़ रुपये रहा है ,

सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Sakuma Exports) के शेयर पिछले 6 महीने में ही 129 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 1 दिसंबर 2023 को 15.24 रुपये पर थे, जो कि 31 मई 2024 को 34.92 रुपये पर पहुंच गए हैं।

इस साल अब तक सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 85 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 18.80 रुपये पर थे, जो कि अब 34 रुपये के पार पहुंच गए हैं।