यह 105 फीसद से अधिक का रिटर्न देकर एक लाख के निवेश को 2.05 लाख रुपये में बदल दिया है।

1 महीने पहले इसका प्राइस 9.20 रुपए था जो की बढ़ कर 18.90 पैसे हो गया है ।

पिछले पांच दिन में इसमें चार बार अपर सर्किट लगा और यह करीब 20 पर्सेंट का रिटर्न देने में सफल रहा।

एक साल में इसने 464 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में शामिल हो गया है।

इसका 52 हफ्ते का हाई आज ही बना, जब यह 19.15 रुपये पर पहुंच गया। जबकि, इसका 52 हफ्ते का लो 3.15 रुपये है।

एक साल पहले जिस किसी ने रत्तन इंडिया के शेयर 3.35 रुपये के भाव से खरीदकर एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसके निवेश का मूल्य अब 5.65 लाख रुपये हो गया है।

इस पेनी स्टॉक पर विदेशी निवेशक इस कदर फिदा हैं कि दिसंबर तिमाही के 0.76 पर्सेंट शेयर होल्डिंग को बढ़ाकर 2.04 फीसद कर दिया है।