इसके तहत रेलवे पीएसयू को फेज-2A और फेज 2B के लिए ट्रैक्शन सबस्टेशन, सहायक सबस्टेशन और एससीएडीए प्रणाली सहित 33 केवी वितरण, 750वी डीसी थर्ड रेल ट्रैक्शन इलेक्ट्रिफिकेशन की इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग करना है. इस काम को 130 हफ्तों में पूरा किया जाना है. कंसोर्टियम में Siemens की 70% और RVNL की 30% हिस्सेदारी है ।