यह एक डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है ,इस कैंडलेस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल लाल होती है, तथा दूसरी कैंडल हरी होती है ।
यह कैंडलेस्टिक पैटर्न सपोर्ट पर बनता है ।इसमें पहली जो कैंडल होती है उसकी बॉडी को 50% दूसरी कैंडल ढकनी चाइए ।पियर्सिंग कैंडल स्टिक पैटर्न बनने के बाद हमें अगली कैंडल एक तेजी वाली कैंडल देखनी होती है जिससे हमे ट्रेंड का कन्फर्मेशन मिलता है ।