यह कंपनी अपने IPO के पैसों से कंपनी पर चल रहे पूरे उधार पैसों को चुकाने और साथ में वर्किंग कैपिटल तथा कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी ।

इस SME कंपनी  का लक्ष्य पावरटेक का 49.91 करोड़ का इश्यू  हुआ है  ।

इस ipo का प्राइस बैंड 171-180 प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है ।

यह ipo आज 16 oct को open हुआ है तथा इसका क्लोजिंग 18 oct रहेगा।

पहले दिन 1 बजे तक 26% subscribe हो चुका हैं ।

यह कंपनी वैश्विक स्तर पर तेल, गैस , पावर जैनरेशन और रिन्यूएबल एनर्जी की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए EPC सर्विसेज देती है ।

IPO से जुड़ी खबरों के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे चैनल को ।