सरकार की योजना वित्त वर्ष 2032 तक 46 GW के मौजूदा आधार से लगभग 75 GW विंड एनर्जी क्षमता जोड़ने की है

आईनॉक्स विंड (Inox Wind) एक एंटिग्रेटेड विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के बिजनेस में लगी हुई है|

घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने Inox Wind पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने 12 से 18 महीने के नजरिए से स्टॉक में BUY की सलाह दी है. निवेशकों को शेयर में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का निष्पादन वित्त वर्ष 2023 के 104 MW की तुलना में 376 MW रहा, जो कि निष्पादन में 262% की वार्षिक बढ़ोतरी दर्शाता है

ब्रोकरेज एक्सिस डायरेक्ट ने पावर स्टॉक Inox Wind में 12 से 18 महीने के नजरिए से शेयर में खरीदारी की सलाह दी है , टारगेट प्राइस 185 रुपये प्रति शेयर दिया है  ।

ग्रीन एनर्जी स्टॉक के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो 6 महीने में यह 17 फीसदी बढ़ा है

एक साल में स्टॉक ने 261 फीसदी और 2 साल में 600 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

स्टॉक का 52 वीक हाई 177 और लो 38 है. कंपनी का मार्केट कैप 18,481.28 करोड़ रुपये है