IPO 3 july को खुला था ओपनिंग से पहले 2 जुलाई को कंपनी ने इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 582.6 करोड़ जुटाए ।
IPO की लिस्टिंग NSE और BSE में 10 जुलाई को होगी ।
IPO का प्राइस बैंड 960-1008 रखी गई है , लॉट साइज 14 शेयरों का है ।
IPO का आधा हिस्सा 50 प्रतिशत QIB के , 35 प्रतिशत रिटेल के लिए , 15 प्रतिशत NII के लिए रखा रखा गया है ।
ग्रे मार्केट की बात की जाए तो लिस्टिंग 1353 भाव पर हो सकती हैं ।