इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में दोनों कैंडल्स के हाई लगभग बराबर होते हैं , इससे आसानी से पहचान कर सकते हैं कि यह एक ट्वीजर टॉप कैंडलेस्टिक पैटर्न है ।  यह कैंडल्स हमको रेजिस्टेंस पर बनती हुई दिखाई देगी ।

ट्विजर टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के बाद हम कुछ इस प्रकार से मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं ।

ट्विजर बॉटम कैंडलेस्टिक पेटर्न में दो कैंडल्स होती है जिनका low लगभग समान या बराबर होता है । यह सपोर्ट पर बनता हुआ दिखाई देता है ।

बेयरिश कीकर कैंडलेस्टिक पेटर्न में दोनों कैंडल्स मरूबोजू जैसी दिखती है ।  इन दोनों का मध्य गैप ( दूरी ) होती है ।

Bearish kicker के साथ कुछ इस प्रकार से हम मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं, Bearish kicker हमें रेजिस्टेंस पर बताओ दिखाई देता है , Bearish kicker बनने के बाद मार्केट में गिरावट आती है ।

Bullish Kicker pattern मैं पहली कैंडल बनने के बाद दूसरी कैंडल गैप-अप ओपन होती है । दोनो कैंडल मारूबोजु के समान होती है ।

Bullish Kicker कैंडलेस्टिक पेटर्न कुछ इस प्रकार से लाइव मार्केट में दिखाई देता है । यह पैटर्न बनने के बाद मार्केट में तेजी आती है । यह हमे सपोर्ट पर बनता हुआ दिखाई देता है ।