Bearish Engulfing पैटर्न में पहले कैंडल को दूसरी कैंडल पूरा ढक लेती है दूसरे कैंडल का रंग लाल वह पहले कैंडल का रंग हरा होता है ।

Bearish Engulfing का निर्माण तेजी में चल रहे हैं मार्केट में रेजिस्टेंस पर होता है जिसके बाद मार्केट में गिरावट देखी जाती है ।

Bullish Engulfing पैटर्न में दूसरी कैंडल द्वारा पहली कैंडल को पूरा ढक लिया जाता है इसमें पहले कैंडल का रंग लाल वह दूसरे कैंडल का रंग हरा होता है ।

Bullish Engulfing पैटर्न मंदी में चल रहे हैं मार्केट में support पर बनता हुआ दिखाई देता है जिसके बाद मार्केट में तेजी देखी जाती है ।

डार्क क्लाउड कवर कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहले कैंडल एक हरी बड़ी कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल पहले कैंडल के ऊपर ओपन होती है तथा इसका क्लोज पहले कैंडल के मध्य भाग के आसपास होता है ।

यह पैटर्न मार्केट में चल रही तेजी के बाद हमें रेजिस्टेंस पर बनता हुआ दिखाई देता है तथा इसके बाद मार्केट में गिरावट आने की प्रबल संभावना होती है ।

Piercing line कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली कैंडल एक लाल बड़ी बेयरिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल एक बुलीश कैंडल होती है जिसका ओपन प्राइज पहले कैंडल के नीचे होता है तथा इसका क्लोज प्राइस पहले कैंडल के 50% बॉडी से थोड़ा सा ऊपर या बराबर में होता है।

यह डबल कैंडिस्टिक पैटर्न है जो की सपोर्ट पर बनता है इसके बाद मार्केट में तेजी देखी जाती है ।

Bearish Harami डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसमें पहली कैंडल एक बड़ी बुलिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जिसको पहले कैंडल द्वारा पूरा ढक लिया होता है ।

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण रेजिस्टेंस पर होता है जिसके बाद मार्केट में गिरावट देखी जाती है ।

Bullish harami कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली कैंडल एक बड़ी बेयरिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल एक छोटी बुलिश कैंडल होती है दूसरे कैंडल को पहले कैंडल द्वारा पूरा ढक लिया जाता है।

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण सपोर्ट पर होता है जिसके बाद मार्केट में गिरावट का दौर खत्म हो जाता है और तेजी का दौर चालू हो जाता है ।

ट्विजर टॉप यह एक डबल कैंडलेस्टिक पैटर्न है जिसमें दो कैंडल्स होती है इसमें पहली कैंडल एक बड़ी बुलिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है, इन दोनों के हाई बराबर होते हैं ।

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण रेजिस्टेंस पर होता है जिसके बाद मार्केट में गिरावट होती है।

ट्विजर बॉटम डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहले कैंडल एक बेयरिश कैडल होती है जबकि दूसरी कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है इन दोनों के लो बराबर होते हैं ।

यह एक बुलिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो की सपोर्ट पर बनता है ।

Bearish kicker कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है जबकि दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है  दूसरी कैंडल पहले कैंडल से गेप डाउन ओपन होती है ।

इसके पैटर्न का निर्माण रेजिस्टेंस पर होता है और इस candlestick पैटर्न के बनने के बाद मार्केट में गिरावट देखी जाती है ।

Bullish kicker  कैंडलेस्टिक पेटर्न एक bullish reversal पैटर्न है , जिसमें पहली कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जबकि दूसरी कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है और साथ ही में दूसरी कैंडल पहले कैंडल से गैप अप ओपन होती है

एक कैंडल पैटर्न हमको सपोर्ट में बनता हुआ दिखाई देता है यह मंदी के समय बनता है और इस  पैटर्न के बनने के बाद मार्केट में तेजी देखी जाती है ।