Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi
ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer bottom candlestick pattern) क्या है ?
double candle stick pattern full series with pdf in hindi visit here : https://smartstockadda.com/category/double-candle-stick/
यह एक तेजी को बतलाने वाला पैटर्न है जब लंबे समय से मार्केट में मंदी या गिरावट होती रहती है उसे समय यह हमें सपोर्ट में बनता हुआ दिखाई देता है जो कि संदेश करता है की मार्केट में अब तेजी या मार्केट अब बुलिश हो सकता है। क्योंकि यह डबल कैंडलेस्टिक पैटर्न है तो इसमें दो कैंडल्स होती है पहली कैंडल लाल और दूसरी कैंडल हरी होती है साथ में इन दोनों कैंडल्स के जो लो प्राइस होते हैं वह लगभग समान या समान होते हैं तभी यह एक ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer bottom candlestick pattern) माना जाता है ।
डाउनट्रेंड (DOWN TREND) :-
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण मार्केट में डाउनट्रेंड या लगातार मंदी के बाद बनता है जो की बताता है की मार्केट में अब बायर्स हावी होने वाले है और मार्केट अब तेजी की ओर जा सकता है।
कैंडल्स (Candles) :-
क्योंकि यह डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है तो इसमें दो कैंडल होती है:-
single candle stick full course with example : https://smartstockadda.com/category/candle-stick/
- इसमें जो प्रथम कैंडल होती है वह मंदी को दर्शाने वाली कैंडल होती है जो की लाल होती है यह हमें बताती है की मार्केट में डाउनटेंड जारी रखने के संकेत देती है।
- इसमें जो दूसरी कैंडल होती है वह एक तेजी को बतलाने वाली कैंडल होती है, इसका रंग हरा होता है जो की संकेत करती के मार्केट में उलट फेर होने वाला है और मार्केट में तेजी आ सकती है ।
प्राइज (price):-
ध्यान रहे इसमें प्रथम और दूसरी कैंडल दोनों के जो लो प्राइस है वह समान या लगभग होती है आपको हम इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं
मान लीजिए कोई स्टॉक लंबे समय से मंदी में चल रहा है इस स्थिति में सपोर्ट में जाकर एक मंदी वाली candle को बनता है जिसका लो प्राइस 100 है
इस स्थिति में इस स्टॉक की जो अगले कैंडल सपोर्ट पर बनेगी वह एक तेजी वाली कैंडल हो सकती है साथी में उसका भी जो को पॉइंट है वह 100 या 99 या 101 हो सकता है ,
इस स्थिति में इन दोनों के कैंडल्स के जो लो प्राइस है सामान्य लगभग समान हो जाते हैं तो यह एक संदेश है की मार्केट में इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण हुआ है और मार्केट में अब उलट पर रिवर्सल हो सकता है।
वॉल्यूम (volume) :-
ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer bottom candlestick pattern) जब बनता है तो इसमें जो दूसरी कैंडल होती है उसका जो वॉल्यूम है वह अधिक होना चाहिए तभी रिवर्सल के चांसेस या सम्भावना अधिक होती हैं अगर उसका वॉल्यूम कम होता है तो यह एक फेक कैंडलेस्टिक पेटर्न बन सकता है इसलिए हमें दूसरी कैंडल के वॉल्यूम को हमेशा चेक करना चाहिए वॉल्यूम अधिक होने पर ही रिवर्सल होने की संभावना व्यक्त अधिक होती है।
और साथ में हमें इंडिकेटर (RSI &MACD) का भी उपयोग करना चाहिए .
ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer bottom candlestick pattern) बनने का कारण और कब बनता है ?
जब किसी स्टॉक में लंबे समय से गिरावट होती रहती है तो वह एक निश्चित सपोर्ट पर पहुंचती है तथा वहां पर बायर्स जो होते हैं उसे स्टॉक को खरीदने में दिलचस्पी बताते हैं जिससे वहां पर एक तेजी वाली कैंडल का निर्माण होता है और मार्केट में सेलर्स जो होते हैं वह कमजोर होते हुए दिखाई देते हैं जिससे मार्केट में रिवर्सल हो जाता है और मार्केट अब तेजी की ओर अग्रसर हो जाता है।
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer bottom candlestick pattern) का ट्रेडिंग में उपयोग
इसका ट्रेडिंग में उपयोग करने के लिए हम तीन पहलू पर जोर देंगे जो कि निम्न है :-
Entry:-
किसी भी कैंडलेस्टिक पेटर्न में हमारा पहला लक्ष्य होता है कि हम किसी भी स्टॉक में एंट्री कब करें या ट्रेडिंग करने के लिए एंट्री कब ले
तो इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में हमें जब इस कैंडल स्टिक पैटर्न का निर्माण हो जाता है इसके बाद जो अगली कैंडल होती है वह ग्रीन तेजी वाली कैंडल के हाई के ऊपर ओपन होती है या फिर उसके हाई को ब्रेक करती है तो हमें उसे समय इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में एंट्री लेना सही होता है।
Stop lose (SL) :-
इसमें स्टॉप लॉस लगाना काफी आसान होता है इसमें जो कैंडलेस्टीक पैटर्न का जो लो होता है दोनों कैंडल्स का लो वह लगभग समान होता है तो उसे समान लो से हमें थोड़ा सा नीचे STOPLOSE लगाना चाहिए क्योंकि मार्केट रिटेस्ट भी कर तो वह लो सपोर्ट तक ही रिटेस्ट करें उसके नीचे ना आए इसलिए हमारा स्टॉपलॉस हिट होने के CHANCES बहुत कम होंगे । इसलिए हमे इस कैंडल स्टिक पैटर्न के लो के तोड़ा नीचे stop lose लगाना चाइए ।
Target :-
टारगेट की बात की जाए तो हमें रेजिस्टेंस को देखकर टारगेट लगाने चाहिए या फिर हमारा जो स्टॉप लॉस होता है उससे दो या तीन गुना में टारगेट लगाने चाहिए ।
हम आपके लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न का पूरा कोर्स लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको 35 से ज्यादा कैंडल्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सिखाया जाएगा जिससे आप ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग में अच्छा पैसा कमा सके इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें और निरंतर हमें फॉलो करें हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं :-
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw