लाखों की कमाई ट्रेडिंग से ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न सीख कर

ट्रिपल टॉप चार्ट (triple top chart ) पेटर्न क्या है ?

यह एक बेयरिश रिवर्सल (bearish reversal ) चार्ट पेटर्न है , जो कि मार्केट में चल रही तेजी के बाद हमें बनता हुआ दिखाई देता है ।

triple top chart pattern

जब मार्केट तेजी में चल रही होती है तो वह एक मेजर रेजिस्टेंस के यहां पर जाकर बार-बार उसको मार्केट टच करता है जो कि हमें संकेत करता है की मार्केट में गिरावट हो सकती है ।

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न में मार्केट रेजिस्टेंस को तीन बार टच करता है यानी की मार्केट रेजिस्टेंस पर 3 टॉप बनता है । और इसके पश्चात मार्केट नीचे की ओर जाकर नेक लाइन को ब्रेक करके गिरावट के दौर में चला जाता है ।

नेकलाइन :- तेजी के समय मार्केट जहां पर तीन टॉप बनता है तो वह नीचे की ओर जहा सपोर्ट से ऊपर की ओर टॉप बनाता हुआ जाता है तो नीचे जो सपोर्ट बनता है उसे हम नेक- लाइन बोलते हैं ।

Triple top chart pattern ki pahchan

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न की पहचान करने के लिए निम्न बिंदुओं का ध्यान रखना है :-

1 . इस चार्ट पेटर्न का निर्माण मार्केट जब तेजी में होता है तब हमे यह बनता हुआ दिखाई देता है ।

2 . मार्केट का प्राइस जब तेजी के समय किसी मेजर रेजिस्टेंस को टच करें तथा वहां से नीचे की ओर थोड़ा सा जाकर पुनः ऊपर जाकर रेजिस्टेंस को टच करें तथा पुन: नीचे आकर पुन: रेजिस्टेंस को टच करें तो ऐसा 3 बार हो तो हमें यह समझ जाना चाहिए कि यह एक ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न का निर्माण हो रहा है, जो कि हमें संकेत कर रहा है की मार्केट में एक निश्चित तेजी आ चुकी है तथा अब बायर्स कमजोर होते जा रहे हैं और सेलर्स मजबूत होते जा रहे हैं , इस स्तिथि में मार्केट में गिरावट के आसार होते है ।

3 . इसमें मार्केट 3 शिखर बनाया है ।

4 . तीनो शिखर के बीच तो छोटी सी 2 गिरावतो को पहचानें।

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न की विशेषताएं, महत्व , ध्यान देने योग्य बातें

Triple top chart pattern ki visheshtaen , Dhyan dene yogya baten aur mahatva निम्न है :-

  • यह मंदी के संकेत करता है ।
  • यह पैटर्न हमे तेजी के समय बनता हुआ दिखाई देता है।
  • Volume (वॉल्यूम) का उपयोग करे । ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न के साथ में वॉल्यूम का उपयोग करना चाहिए जैसे कि शिखर पर वॉल्यूम अधिक होना चाहिए और खास कर तीसरे शिखर पर इसका वॉल्यूम अधिक हो ।
  • इंडीकेटर ( Indicator ) :- हमें ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न के साथ आधुनिक करना चाहिए जैसे की मूविंग औसत ( moving average) , RSI , MACD , Fibonacci .
    इन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण इंडिकेटर मूवी एवरेज इंडिकेटर होगा जो की एक अच्छे संकेत हमें प्रदर्शित करता है इसमें मूविंग एवरेज की जो लाइन होगी वह कैंडल कैंडल्स के ऊपर होगी जिससे ब्रेक आउट के समय यह लाइन ऊपर होने की वजह से हमें एक सफल ट्रेंड को पहचानने में आसानी होगी ।
  • हमें इस बात का ध्यान रखना है कि जब इसका नेकलाइन पर ब्रेकआउट हो तो मार्केट थोड़ा सा नीचे गिरकर पुनः रीटेस्ट बोलने के लिए नेक लाइन के पास आता है और साथ में हमें रिटेस्ट के समय मार्केट में ट्रेडिंग के लिए एंट्री लेनी है कि नेक लाइन थोड़ा सा ऊपर हमें हमारा स्टॉप लॉस रखना होता है

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न का ट्रेडिंग में उपयोग

trading with tripl top chart pattern

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न में हमें निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रेडिंग करनी है कि हम ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न के बनते समय
मार्केट में एंट्री कैसे ले ,
स्टॉप लॉस कहां लगाए ,
टारगेट कहां लगाए ,

  • एंट्री ( entry ) :- ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न मार्केट में एंट्री लेने का सही समय जब मार्केट नेक लाइन (support) को तीसरे शिखर के बनने के बाद ब्रेक करें तो हमें रिसेट का इंतजार करना है तथा रीटेस्ट होते ही हमें मार्केट में एंट्री लेनी होती है ।
  • स्टॉपलॉस (stop – lose) :- हमें स्टॉप लॉस नेकलाइन के थोड़ा सा ऊपर की ओर लगाना है क्योंकि मार्केट रिटेस्ट करता है तो हमारा स्टॉप लॉस हिट हो सकता है ।
  • टारगेट ( Target ) :- हमें हमारे टारगेट रेजिस्टेंस और नेकलाइन के मध्य की दूरी जितनी हो उतने ही नीचे की ओर टारगेट लेने चाहिए साथ में ट्रैलिंग स्टॉप लॉस का प्रयोग करना चाहिए जिससे हमारे लाभ में वृद्धि हो सके और हानि की संभावना कम हो ।

F & Q

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न से क्या संकेत मिलता है ?

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न हमें मंदी या गिरावट के संकेत देता है ।

ट्रिपल टॉप का मतलब क्या होता है ?

ट्रिपल टॉप का मतलब तीन शिखर का निर्माण मार्केट में रेजिस्टेंस पर होना होता है । जिसके बाद मार्केट में गिरावट देखी जाती है ।

ट्रिपल टॉप का ट्रेड कैसे करें?

जब मार्केट अपडेट में हो और तीन शिखर बना दे तो उसके बाद नेकलाइन ब्रेक होने पर हमें ट्रेड करना होता है और हमारा स्टॉप लॉस नेकलाइन के ऊपर रखना होता है ।

ट्रिपल टॉप ट्रेडिंग में क्या दर्शाता है?

ट्रिपल टॉप ट्रेंडिंग में गिरावट या मंदी को दर्शाता है

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न के साथ वॉल्यूम का उपयोग कैसे करे ?

ट्रिपल टॉप के साथ वॉल्यूम तीसरी शिखर पर इसका वॉल्यूम अधिक हो तथा जब यह नेकलाइन को ब्रेक करें तो उस समय इसका वॉल्यूम बढ़ते क्रम में हो तो यह एक अच्छा ब्रेकआउट माना जाता है तथा इसमें शॉर्ट पोजीशन ट्रेडिंग के लिए बना सकते हैं ।

ट्रिपल टॉप के साथ कौन से इंडिकेटर का प्रयोग करें ?

ट्रिपल टॉप के साथ हमें निम्न इंडिकेटर का उपयोग करना चाइए :-

Rsi, macd, Fibonacci, moving average

उपयुक्त में से किसी का भी उपयोग कर सकते है जिसमे आप माहिर हो ।

Join our social media platforms for stock market , trading information

WhatsApp :- https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw

YouTube :- https://youtube.com/@smartstockadda1?si=6n4Zu5Q_-6byh2md

Facebook :- https://www.facebook.com/profile.php?id=61558073196066&mibextid=ZbWKwL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top