ट्रिपल बॉटम चार्ट के साथ ट्रेडिंग पूरी जानकारी

ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न क्या है ?

triple bottom chart pattern

ट्रिपल बॉटम एक बेयरिश रिवर्सल चार्ट पैटर्न है , जिसमें हमे समान या लगभग समान 3 लो ( low) सपोर्ट पर बनते दिखाई देते है ,और यह ऊपर की ओर ब्रेकआउट करता है । ये चार्ट पेटर्न हमें लंबे समय से चल रही मंदी के बाद सपोर्ट पर बनता हुआ देता है ।

ट्रिपल बॉटम की पहचान कैसे करें ?

ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न की पहचान करने के लिए हमें निम्न बातों का ध्यान रखना है :-

  • पले तो यह ध्यान रखिए की मार्केट गिरावट के दौर में हो ।
  • गिरावट के दौर में वह सपोर्ट पर जाकर थोड़ा सा ऊपर जाता है तथा पुन: दो बार और इस सपोर्ट पर से ऊपर की ओर जाता हो ।
  • यह गिरावट के दौर में एक ही रेंज में लगभग समान रेंज पर तीन लो ( low ) बनाया हो ।
  • इस स्थिति में वह एक नेक लाइन ( resistance) बनता है जो की तीनों समान low से ऊपर की ओर यानी कि एक छोटा सा रेजिस्टेंस बनता है जिसको दो बार मार्केट टच करके तीसरा लो बनता है । तीसरा लो बनने के बाद मार्केट नेकलाइन को ब्रेक करके तेजी में चला जाता है ।

कुछ इस प्रकार से triple bottom चार्ट पेटर्न हमें बनता हुआ दिखाई देता है

ट्रिपल बॉटम के साथ ट्रेडिंग

ट्रिपल बॉटम पैटर्न के साथ ट्रेडिंग करते समय इस प्रकार से ट्रेडिंग करनी चाइए
एंट्री कहा से ले
टारगेट क्या लगाए
स्टॉप लॉस क्या होगा ।

trading with triple candlestcik in hindi
  • Entry :- जब ट्रिपल बॉटम पैटर्न में तीन लो बन जाते हैं तो उसके बाद हमें ब्रेकआउट रेजिस्टेंस( नेकलाइन )के ऊपर देखने को मिलता है उसे स्थिति में हमें वॉल्यूम को देखकर ब्रेक आउट के बाद बनने वाली अगली कैंडल एक तेजी वाली कैंडल हो तो हमें एंट्री लेनी चाहिए ।
  • Stoplose :- हमारा स्टॉपलॉस इसमें ट्रिपल बॉटम पैटर्न के मध्य भाग का होना चाहिए क्योंकि मार्केट में ब्रेकआउट होने के बाद मार्केट रिटेस्ट कर सकता है उस स्थिति में हमारा स्टॉपलॉस हिट ना हो इसलिए हमें ट्रिपल बॉटम पैटर्न के मध्य भाग का ऐसे रखना उचित होगा ।
  • टारगेट :- ट्रिपल बॉटम पैटर्न जो होता है उसमें सपोर्ट तथा नेकलाइन के मध्य की दूरी के बराबर हमें ब्रेकआउट के बाद टारगेट रखना चाहिए साथ में ट्रैलिंग स्टॉप लॉस का प्रयोग भी करना चाहिए जिससे कि हमारे लाभ की संभावना अधिक हो जाए ।

ट्रिपल बॉटम के साथ ट्रेडिंग करते समय निम्न बातों का ध्यान रखे

  1. ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न जब भी हमें मार्केट में बनता हुआ दिखाई दे तब इसके साथ आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना है जैसे कि इंडिकेटर इंडिकेटर का प्रयोग करके हम इस चार्ट पेटर्न के ब्रेकआउट में मजबूती लेकर आ सकते हैं उदाहरण के लिए इंडिकेटर का प्रयोग कर सकते हैं :- RSI , MOVING AVERAGE, MACD ,
  2. ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न जब बनता है तो वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिलती है जैसे की पहले बॉटम या लो पर वॉल्यूम अधिक होता है दूसरे लो पर वॉल्यूम पहले लो से कम होता है तथा तीसरे लो का वॉल्यूम बहुत कम होता है , ट्रिपल बॉटम में वॉल्यूम जब ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न का ब्रेक आउट हो तो उस समय वॉल्यूम अधिक होनी चाहिए इससे की ब्रेकआउट में मजबूती का पता हमें चलता है तथा हम फेक ब्रेकआउट से बच सकते हैं ।

ट्रिपल बॉटम बनने के पीछे की साइकोलॉजी

जब किसी स्टॉक में गिरावट चल रही होती है तो वह गिरावट में किसी सपोर्ट पर जाकर रुक जाता है क्योंकि वहां पर बायर्स की स्थिति मजबूर होती है तथा बायर्स मार्केट को गिरने से रोकने का प्रयास करते हैं इस स्थिति में सेलर अपना पूर्ण प्रयास करते हैं कि इस सपोर्ट को ब्रेक किया जाए लेकिन बायर्स यहां पर हावी होते हमें दिखाई देते हैं तथा मार्केट में सेलर्स प्रयास करते हैं कि उचित स्थान पर उपस्थित सपोर्ट को तोड़ा जाए इस स्थिति को वह मजबूत करने के लिए प्रयास करते हैं मार्केट नीचे आता है लेकिन बायर्स के द्वारा पुनः ऊपर भेज दिया जाता है पुनः नीचे आता है तथा फिर से ऊपर भेज दिया जाता है , जब फिर से मार्केट नीचे आने का प्रयास करता है, लेकिन इस बार बायर्स यहां पर ज्यादा हावी हो जाते हैं और सेलर में कमजोरी आ जाती है जिससे मार्केट तेजी की ओर मूव कर देता है कुछ इस प्रकार से ट्रिपल बॉटम पेटर्न का निर्माण होता है |

Join our social media platforms for stock market , trading information

WhatsApp :- https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw

YouTube :- https://youtube.com/@smartstockadda1?si=6n4Zu5Q_-6byh2md

Facebook :- https://www.facebook.com/profile.php?id=61558073196066&mibextid=ZbWKwL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top