Three white Soldiers candle stick pattern kya hai ?
ALL Triple candlestick pattern in hindi series : https://smartstockadda.com/category/candle-stick/triple-candlestick/
थ्री व्हाइट सोल्जर्स एक Trend रिवर्सल पैटर्न है जो की मार्केट में चार्ट के बॉटम (Support )पर हमें बनता हुआ दिखाई देता है इसके बाद मार्केट में तेजी आने की संभावना व्यक्त की जाती है ।
Three white Soldiers candle stick pattern ki pahchan kaise karen ?
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
थ्री व्हाइट सोल्जर्स एक ट्रिपल कैंडल स्टिक पैटर्न है, इस कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान करने के लिए हमें तीनों कैंडल के फॉर्मेशन को देखना होता है जो कि निम्न प्रकार से होना चाहिए :-
- प्रथम कैंडल :- थ्री व्हाइट सोल्जर्स में पहली कैंडल हरे रंग की एक बुलिश कैंडल होती है ।
- दूसरी कैंडल : यह भी हरे रंग की बुलिश कैंडल होनी चाइए , जिसका open प्राइस पहली कैंडल के बॉडी के मध्य से व closing क्लोजिंग प्राइस पहली कैंडल के high के ऊपर होना चाइए ।
- तीसरी कैंडल :- यह भी एक हरी बुल्लिश कैंडल होती है, जिसका open प्राइस दूसरी कैंडल के मध्य से होना चाइए और closing क्लोजिंग दूसरी कैंडल के हाई high के ऊपर होना चाइए ।
ध्यान रहे यह एक बुलिश trend reversal pattern hai जिसका निर्माण हमेशा सपोर्ट पर ही होना चाइए , अगर यह चार्ट के मध्य में कहीं बनता है तो इसका कोई मिल नही निकलता है ।
Three white Soldiers Candlestick pattern ki visheshtaye ?
थ्री व्हाइट सोल्जर्स की विशेषताएं निम्न प्रकार है :-
- इस पैटर्न में तीनों कैंडल्स का रंग हरा होता है।
- तीनों कैंडल्स बुल्लिश कैंडल होनी चाहिए।
- यह मार्केट में उलट फेर को संकेत करता है।
- जब इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण होता है तो मार्केट अपट्रेंड में जाने की संभावना व्यक्त करता है ।
- इस पेटर्न का निर्माण सपोर्ट होना चाहिए।
- जब यह तीनों कैंडल्स बनती है तो इनका वॉल्यूम जो होता है वह बढ़ते क्रम में हो तो मार्केट रिवर्सल के चांसेज मजबूत होते है।
- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के साथ में आधुनिक इंडिकेटर (RSI & MACD) का भी उपयोग करना चाहिए।
- इस कैंडल स्टिक पैटर्न का निर्माण लंबे समय से चल रही मंदी के बाद सपोर्ट पर होता है ।
Three white Soldiers Candlestick pattern ke banne ki vajah ?
जब कोई पार्टिकुलर स्टॉक लंबे समय से मंदी में चलता रहता तो काफी गिर जाता है उसके बाद उसको मेंटेन करने के लिए ब्रोकरेज फॉर्म या फिर न्यूज़ मार्केट में चलाई जाती है जिससे उसे पार्टिकल स्टॉक में बायर्स की एंट्री हो जाती है और मार्केट अप ट्रेंड में जाने के संभावना व्यक्त करता है, उसे स्थिति में थ्री व्हाइट सोल्जर्स कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण होता है ।
double candle stick pattern full series with pdf in hindi visit here : https://smartstockadda.com/category/double-candle-stick/
THREE WHITE Soldiers Candlestick pattern ke sath trading kaise Karen ?
all single candle stick pattern in hindi : https://smartstockadda.com/category/candle-stick/
थ्री व्हाइट सोल्जर्स कैंडल पैटर्न जब हमें चार्ट पर बॉटम पर बनता हुआ दिखाई दे तो हम निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए एंट्री टारगेट और स्टॉप लॉस लगाएंगे जो कि निम्न प्रकार से है :-
Entry:- जब थ्री व्हाइट सोल्जर कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण सपोर्ट पर हो जाए तो उसके बाद जो अगली 3 कैंडल्स में से थ्री व्हाइट सोल्जर पैटर्न की तीसरी कैंडल के हाई high को जो भी कैंडल ब्रेक break करती है तो हमें वहां से मार्केट में एंट्री लेनी चाहिए।
Stop-lose :- हमें इस पैटर्न पर स्टॉप लॉस प्रथम कैंडल के लो low के थोड़ा सा नीचे लगाना चाहिए ।
Target :- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में टारगेट हमेशा हमें रेजिस्टेंस को देखकर लगाने चाहिए या फिर जो हमारा स्टॉप लॉस है उससे दो या तीन गुना टारगेट लगाने चाहिए ।
F&Q
1.थ्री व्हाइट सोल्जर्स किस प्रकार का रिवर्सल पैटर्न है?
यह एक अपट्रेंड रिवर्सल कैंडल स्टिक पैटर्न है ।
2.थ्री व्हाइट सोल्जर्स कैंडल स्टिक मैं कैंडल्स कितनी होती है?
थ्री व्हाइट सोल्जर्स कैंडल स्टिक तीन कैंडल होती है जो की बुलिश कैंडल्स होती है ।
3.थ्री व्हाइट सोल्जर्स कैंडल स्टिक पैटर्न चार्ट में कहां बनता है?
Support
4.थ्री व्हाइट सोल्जर्स कैंडल स्टिक पैटर्न के साथ कौन से इंडिकेटर का प्रयोग करें
MACD & RSI
हम आपके लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न का पूरा कोर्स लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको 35 से ज्यादा कैंडल्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सिखाया जाएगा जिससे आप ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग में अच्छा पैसा कमा सके इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें और निरंतर हमें फॉलो करें हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं :-
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw