Three outside up candlestick pattern kya hai
थ्री आउटसाइड अप कैंडल स्टिक पैटर्न एक बुलिश ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है । यह चार्ट के बॉटम पर बनता है जिसके बाद मार्केट में तेजी या बुलिश ट्रेंड चालू हो जाता है। तीन कैंडल से मिलकर बनता है इसलिए से हम ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न किस श्रेणी में लेते हैं ।
Three outside up candlestick pattern ka candle formation ?
थ्री आउटसाइड अप कैंडलेस्टिक पेटर्न में कैंडल्स हमको निम्न प्रकार से बनती हुई दिखाई देगी
- पहली कैंडल :- रंग – लाल । यह कैंडल एक छोटी बेयरिश कैंडल या मंदी वाली कैंडल होगी ।
- दूसरी कैंडल :- रंग – हरा । यह एक बड़ी बुलिश कैंडल होगी जो की तेजी या बुलिश ट्रेड को बताएगी । यह पहली कैंडल से गैप डाउन ओपन होती है तथा क्लोजिंग पहली कैंडल के ऊपर देती है । दूसरे कैंडल द्वारा पहले पूरी कैंडल धक ली जाएगी । पहली और दूसरी कैंडल दोनों मिलकर एक बुलिश इंगुलफिंग पैटर्न बनती है ।
- तीसरी कैंडल :- रंग :- हरा। यह कैंडल दूसरे कैंडल के मध्य भाग से तोड़ा ऊपर open ओपन होती है , तथा क्लोजिंग दूसरी कैंडल के ऊपर देती है ।
All single candle stiicks pattern in full detailed : https://smartstockadda.com/category/candle-stick-eg/single-candle-stick-pattern-e
Three outside up candlestick pattern ki pahchan kaise karen ?
इस कैंडल स्टिक पैटर्न की पहचान करने के लिए हमें निम्न बातों का ध्यान रखना है :-
:- थ्री आउटसाइड का कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट में अपट्रेंड को बताता है।
:- यह डाउनट्रेंड के दौरान हमें सपोर्ट पर बनती हुई दिखाई देगी ।
:-इसमें पहली कैंडल बेयरिश कैंडल होगी ।
:- इसमें दूसरी व तीसरी कैंडल बुलिश कैंडल होगी ।
:- इस candlestick पैटर्न का निर्माण मंदी के समय सपोर्ट पर होता है जिसको मार्केट में तेजी आ जाती है ।
:- पहली कैंडल :लाल
दूसरी कैंडल: हरी
तीसरी कैंडल :- हरी
:- पहली दो कैंडल मिलकर बुलिश इंगल्फिंग (bullish engulfing) डबल कैंडल स्टिक पैटर्न बनती है ।
:- यह तीन कैंडल्स से मिलकर बनता है ।
:- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का महत्व यह जब चार्ट के बाटम पर बने तभी होता है अगर यह कैंडल स्टिक पैटर्न चार्ट में कहीं बीच पर या ऊपर बनता है तो उसका कोई महत्व नहीं होता ।
Angle one मैं demat account :- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
Three outside up candlestick pattern Me volume , indicator mein sambandh ?
थ्री आउटसाइड का कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली कैंडल का वॉल्यूम दूसरे कैंडल से कम होना चाहिए, अर्थात इसमें दूसरी कैंडल का वॉल्यूम पहले कैंडल से अधिक होगा और तीसरी कैंडल का वॉल्यूम दूसरी कैंडल से अधिक होगा । Volume :
1st Candle < 2nd Candle < 3rd candle थ्री आउटसाइड का कैंडलेस्टिक पेटर्न में ट्रेंड रिवर्सल के कन्फर्मेशन के लिए हमे इंडिकेटर में हमें RSI और MACD इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए ।
Three outside up candlestick ke banne ke piche ki psychology ?
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बने के समय मार्केट मंदी में रहता है इसमें जो पहली कैंडल होती है वह यह बताती है की मार्केट मंदी में ही रहेगा क्योंकि एक बेयरिश कैंडल होती है ।
किंतु तुरंत बाद इसके एक बड़ी तेजी वाली कैंडल का निर्माण होता है जो कि यह संकेत करती है की मार्केट अब ट्रेंड चेंज कर सकता है यहां पर सेलर्स कमजोर पडते जा रहे हैं और बायर्स मार्केट को मजबूती प्रदान कर रहे हैं ।
इसके कंफर्मेशन के लिए तीसरी कैंडल का निर्माण होता है जो की एक तेजी वाली कैंडल होती है इस समय कंफर्मेशन मिल जाता है की मार्केट में बायर्स मजबूत और सेलर्स कमजोर हो गए हैं ।
मार्केट में अब ट्रेंड चेंज होगा और मार्केट अपट्रेड में जाएगा ।
Three outside up candlestick pattern Ka trading mein upyog ?
इसका उपयोग देखने के लिए तीन बातों के ऊपर करेगे :-
Entry stoplose target
Entry:- सपोर्ट per पैटर्न बन जाए तो उसके बाद 3rd कैंडल का जो हाई पॉइंट होता है उसको ब्रेक होने के बाद हमें मार्केट में एंट्री होती है
stoplose:-इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में हमें स्टॉप लॉस दूसरे कैंडल के low पॉइंट को लगाना चाहिए।
Target:- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न मे टारगेट stoplose से दो या तीन गुना या फिर रेजिस्टेंस को देखकर लगाना चाहिए ।
Instagram click here
https://www.instagram.com/smartstockadda?igsh=NmloZHgyMTBzcnoz
YouTube channel click here
https://youtube.com/@smartstockadda1?si=wQIeoYfvTebfjCiY
Facebook page click here https://www.facebook.com/profile.php?id=61558073196066&mibextid=ZbWKwL