पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Piercing Candlestick Pattern In Hindi
यह एक डबल कैंडिस्टिक पैटर्न है जो कि market तेजी के संदेश देता है । पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Piercing Candlestick Pattern मैं पहली कैंडल बड़ी बेयरिश कैंडल होती है जिसका रंग लाल और दूसरी कैंडल जिसका रंग हरा होता है यह तेजी वाली कैंडल होती है ।
पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो की मंदी के समय सपोर्ट पर बनता है । इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बनने के बाद मार्केट में तेजी आती है जिसका कंफर्मेशन वॉल्यूम और आधुनिक इंडिकेटर (RSI & MACD)को देखकर कर सकते हैं ।
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
Piercing Line Candlestick Pattern chart
पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Piercing Candlestick Pattern की पहचान कैसे करे ?
पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान करते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना है
- हमें सपोर्ट पर पहले एक बड़ी बेयरिश कैंडल बनती हुई दिखाई देगी , उसके पास सपोर्ट पर दूसरी बुलिश कैंडल का निर्माण होगा जो की पहली कैंडल के low के नीचे या gape down open होगी और दूसरी कैंडल का क्लोजिंग पहली कैंडल के क्लोज पॉइंट के बराबर या फिर पहली कैंडल की बॉडी के मध्य होगा ।
- इस कैंडिस्टिक पैटर्न में रंग महत्वपूर्ण होता है पहली कैंडल का रंग लाल और दूसरी कैंडल का रंग हरा होना चाहिए ।
Piercing Candlestick Pattern using with trading in hindi
trading chart with Piercing Candlestick Pattern
Piercing Candlestick Pattern जब आप सपोर्ट पर बन जाता है तब हमें इन बातों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में ट्रेडिंग करनी होती है : –
- Entry : – पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण जब सपोर्ट पर हो जाता है इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बनने के बाद हमें अगली 3 कैंडल में से जो भी कैंडल पहली कैंडल के हाई को ब्रेक करेगी वहां से हमें मार्केट में एंट्री लेनी होती है । अगर यह कैंडलेस्टिक बनने के बाद अगली जो तीन कैंडल्स बनती है उनमें से कोई भी पहले कैंडल के हाई को ब्रेक नहीं करती तो यह एक मार्केट रिवर्सल के मजबूत संकेत नहीं होते हैं । और उसे समय हमें इस कैंडल स्टिक पैटर्न को ignore करना चाहिए ।
- Stop lose : – पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न मैं स्टॉपलॉस दूसरी कैंडल के लो (low) पॉइंट के थोड़ा सा नीचे स्टॉपलॉस sl लगाना चाहिए ।
- Target :- इस कैंडल स्टिक पैटर्न में टारगेट हमें रेजिस्टेंस को देखकर या फिर हमारे सब stoplose से दो या तीन गुना लगाना चाहिए।
double candle stick pattern full series with pdf in hindi visit here : https://smartstockadda.com/category/double-candle-stick/
पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Piercing Candlestick Pattern की विशेषताएं
- यह एक अपट्रेंड को बताने वाला कैंडिस्टिक पैटर्न है।
- यह पैटर्न डाउन ट्रेंड के दौरान सपोर्ट पर बनता है ।
- इस डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली कैंडल लाल और दूसरे कैंडल हरि होनी चाहिए।
- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहले कैंडल एक बड़ी बेयरिश कैंडल होती है तथा दूसरे कैंडल एक तेजी वाली बुलिश कैंडल होती है ।
- इस कैंडल स्टिक पैटर्न के बनने बाद वॉल्यूम को देखना होता है वॉल्यूम अधिक होने पर ही मार्केट में रिवर्सल के चांसेस होते हैं।
- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बनने के साथ-साथ में आधुनिक इंडिकेटर का भी प्रयोग करना होता है जैसे की RSI MACD
- इसके कैंडल पैटर्न का निर्माण लंबे समय से चल दी आ रही मंदी के बाद सपोर्ट पर होता है ।
- पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Piercing Candlestick Pattern की दोनों कैंडल्स मारूबोजू (MARUBOZU) हो सकती है ।
- पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Piercing Candlestick Pattern मैं पहले कैंडल के बनने के बाद दूसरी कैंडल पहले कैंडल से नीचे या फिर गैप डाउन ओपन होनी चाहिए तथा क्लोजिंग पहली कैंडल की बॉडी के मध्य या बॉडी के open पॉइंट के बराबर होनी चाहिए ।
- यह एक बुलिश कैंडिस्टिक पैटर्न है ।
- यह दो कैंडल्स से मिलकर बनता है ।
हम आपके लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न का पूरा कोर्स लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको 35 से ज्यादा कैंडल्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सिखाया जाएगा जिससे आप ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग में अच्छा पैसा कमा सके इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें और निरंतर हमें फॉलो करें हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं :-
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw