लंबी टांग वाला डोजी कैंडल(Long-Legged Doji Candle)को कैसे पहचाने ?
long legged doji
अगर आपको दोजी कैंडल्स क्या होता है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो पहले आप इसको जाकर लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर ले : https://smartstockadda.com/doji-candle-stick-pattern/
- लॉन्ग लेग्ड दोजी (लंबी टांगों वाली दोजी)पैटर्न को पहचानने के लिए
- इसमें जो कैंडल की बॉडी होती है वह मध्य में पाई जाती है और ऊपरी और निकली छाया बहुत बड़ी मानी जाती है ।
- इसमें वास्तविक शरीर बॉडी छोटा होता है जिसमें ओपन और क्लोजिंग पॉइंट बहुत करीब होते हैं ।
- इसकी जो छाया होती है शैडो वह लंबी अधिक लंबी होती है ।
- इससे आप पहचान सकते हैं कि यह एक लंबी टांगों वाला कैंडल पैटर्न है ।
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
लंबी टांगे दोजी वाले पैटर्न की परिभाषा
long legged doji candlestick
मान लीजिए कोई स्टॉक ओपन हुआ और वह ऊपर गया फिर ओपन पॉइंट पर जाकर नीचे गया फिर उसने क्लोजिंग ओपन पॉइंट के पास ही दे दी तो हम जो एक कैंडल बनेगी उसे लंबी टांगों वाला कैंडल पैटर्न कहेंगे या फिर long legged candle pattern कहेंगे ।
जैसा कि आपको लंबी टांगों वाले दोजी का चित्र वर्णित है .
लंबी टांग वाले दोजी कैंडल (Long-Legged doji candle ) का रंग कैसा होता है ?
लंबी टांग वाले डॉगी का रंग लाल सफेद काला हरा या फिर कलरलेस बिना रंग का हो सकता है पर यह बहुत छोटा होता है मान लीजिए ना के बराबर।
कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है इसके बारे में आप जानकारी लिखकर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं : – https://smartstockadda.com/candlestick-pattern-in-hindi/
लंबी टांग वाले दोजी कैंडल (Long-Legged doji candle ) का महत्व!
long legged doji meaning
- लंबी टांगों वाला दोजी या तो अप ट्रेंड में बन सकता है या फिर डाउन ट्रेंड । सीधी भाषा में कहे तो लंबी टांगों वाले दोजी कैंडल पैटर्न यह दर्शाता है की मार्केट में उलट फेर हो सकता है या तो मार्केट अब जा सकता है या फिर डाउन में जा सकता है ।
- अगर लंबी टांगों वाला दोजी कैंडल उप ट्रेंड में बनता है तो यह संकेत देता है कि अब मार्केट में उलट फेर होने वाला है और मार्केट डाउन ट्रेंड में जाएगा ।
- अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में है और लंबी टांगों वाला दोजी बनता है तो इससे हमें यह संकेत मिलता है की मार्केट में अब उलटफेर होने वाला है और मार्केट अब अपडेट में जा सकता है।
- इन दोनों की पुष्टि कीजिए हमें वॉल्यूम पर भी विचार करना होता है उसके बाद ही हम कोई फैसला लेते हैं।
Hanging man candlestick pattern के बारे में जानकारी आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं :-
https://smartstockadda.com/hanging-man-candlestick-pattern-in-hindi/
लंबी टांग वाले दोजी कैंडल (Long-Legged doji candle ) का उपयोग ट्रेडिंग में कैसे करें ?
जैसा कि आप देख सकते हैं की चित्र में वर्णित है कि मार्केट एक डाउन ट्रेंड में था उसके बाद उसने एक लंबी टांग वाले दोजी कैंडल का निर्माण किया लंबी टांग दोजी वाले कैंडल के निर्माण के बाद उसने एक बुलिश कैंडल बनाई जिससे हमें यह संकेत मिल की मार्केट ऊपर जाएगा और मार्केट अप ट्रेड की ओर move कर गया इसमें देखने वाली बात यह है कि एक सपोर्ट जॉन के पास आकर हुआ मार्केट up ट्रेंड में गया अर्थात हमें यह भी ध्यान रखना है कि अगर दोजी लंबी टांग वाला कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता है तो वह रेजिस्टेंस या सपोर्ट के पास बने तो यह उचित संकेत होते हैं की मार्केट में उलट फेर फिर हो सकता है।
अब हम इस चित्र में देखे तो लंबी वाली टांगों वाला दोजी कैंडल स्टैंड में बना है उसके बाद मार्केट में डाउन ट्रेंड में जाना शुरू कर दिया ।
इसमें भी इस प्रकार से मार्केट अप ट्रेंड में था उसके बाद उसने एक लॉन्ग दोजी कैंडल बनाई उसके बाद उसने बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न का एक कैंडल बनाई उससे हमें कन्फर्मेशन मिला की मार्केट अब नीचे जाएगा । उसके बाद मार्केट में डाउन ट्रेन में जाना शुरू कर दिया
इन दोनों चित्रों से यह सिद्ध होता है कि लंबी टांग वाले डॉगी कैंडल अप ट्रेंड में भी बन सकता है और डाउन ट्रेंड में भी बन सकता है अगर यह डाउन ट्रेन में बना तो मार्केट अप ट्रेंड में जाएगा और अप ट्रेंड में बना तो मार्केट डाउन ट्रेंड में जाएगा
लंबी टांग वाले दोजी कैंडल (Long-Legged doji candle ) में स्टॉप लॉस कैसे लगाए ?
- अगर मार्केट में लंबी टांग वाली दोजी कैंडल डाउन ट्रेंड में बनती है तो हम उसके को लो पॉइंट को स्टॉप लॉस लगाना है।
- अगर मार्केट अप ट्रेंड में हो और अप ट्रेंड के शीर्ष पर लंबी टांग वाली दोजी कैंडल बने तो हमें लंबी टांग वाली दोजी कैंडल के हाई को स्टॉप लॉस लगाकर ट्रेडिंग करनी है।
लंबी टांग वाले दोजी कैंडल (Long-Legged doji candle ) बनने के बाद ट्रेडिंग में एंट्री कैसे लें ?
- लंबी टांग वाली दोजी कैंडल बनने के बाद ट्रेडिंग के लिए एंट्री लेना बहुत ही आसान है ।
हमें लंबी टांग वाली कैंडल लगाकर डाउन ट्रेंड में बनती हुई दिखाई दे तो हमें अप ट्रेड में जाने के लिए कोई बुल्लीश कैंडल बनने का वेट करना है कंफर्मेशन करनी है कि एक बुलिश कैंडल बनी हो तो उसके बाद हमें अगली कैंडल से एंट्री लेनी होगी। - अगर मार्केट में अप ट्रेंड के बाद कोई लंबी टांग वाली दोजी कैंडल बनती है तो हमें उसके बाद बेयरिश कैंडल पैटर्न में से किसी कैंडल को बनने देना है जो कि हमें संकेत करें कि मार्केट नीचे जाएगा इसकी कन्फर्मेशन के लिए हमें एक बेयरिश कैंडल बनने देना बहुत जरूरी है उसके बाद जो कैंडल बनती है हमें उसे एंट्री लेना है।
लंबी टांग वाले दोजी कैंडल (Long-Legged doji candle ) मैं टारगेट कैसे लगाए?
लंबी टांग वाले दोजी कैंडल के बनने के बाद मार्केट में जब हम एंट्री लेते हैं तो जो हमारा SL स्टॉप लॉस होता है उसे तीन या चार गुना में टारगेट रखना चाहिए ।
या फिर सपोर्ट और रेजिस्टेंस को देखकर हमें टारगेट लगाने चाहिए ।
आगे भी हमसे जुड़े रहिए क्योंकि हम आपके साथ आने वाले समय में अनेक candle stick पैटर्न साझा करेंगे ।
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw