Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) Full Explain In Hindi:-

अगर आप हैमर के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से  हैमर कैंडल के बारे में जान सकते हैं।

https://smartstockadda.com/hammer-candlestick-pattern-in-hindi/

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पैटर्न क्या है ?/what is a hanging man pattern

Hanging Man : एक अच्छे ट्रेडर्स की पहचान होती है को कैंडलेस्टिक पेटर्न्स को समझें जिसमें से हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न भी महत्वपूर्ण पैटर्न है।

  • एक कैंडल जिसकी बॉडी ऊपर की तरफ हो तथा उसकी जो शैडो या छाया है वह बॉडी की दो या तीन गुना हो उसे हैंगिंग मैन कहते हैं।
  • यह हैमर कैंडल के जैसा ही होता है इनमें दोनों में फर्क इतना सा है कि हैमर जो है वह चार्ट के बॉटम में यानी नीचे बनता है और हैंगिंग मैन में कैंडल जो है वह चार्ट में ऊपर की ओर बनता है।
  • हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न यह संकेत देता है कि विक्रेता बाजार में हावी हो रहे हैं और खरीददार कमजोर हो रहे हैं।
  • हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न एक विश्वसनीय किंडल पैटर्न माना जाता है ।
  • इसको देखकर हम यह पता लगा सकते हैं की मार्केट में अब बदलाव हो सकता है यानी की मार्केट का ट्रेंड चेंज हो सकता है।
  • यह एक bearish trading pattern माना जाता है ।
  • यह हमें मार्केट में गिरावट होने की जानकारी देता है जिससे हम यह पता लगा सकते हैं की मार्केट में गिरावट हो सकती है।
  • ध्यान रहे हैंगिंग मैन में छोटी सी अपर शैडो या छाया हो सकती है।
  • इसका रंग हरे या लाल रंग का हो सकता है या सफेद और काले रंग का हो सकता है।
हैंगिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या संकेत करता है ?

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न यह संकेत देता है कि विक्रेता बाजार में हावी हो रहे हैं और खरीददार कमजोर हो रहे हैं।

जैसा कि आपको चित्र में हैंगिंग मैन पैटर्न बताया गया है , हैंगिंग मैन में एक छोटी सी बॉडी पाई जाती है तथा उसकी जो छाया या शैडो होती है वह उसकी बॉडी से दो या तीन गुना बड़ी होनी चाहिए तभी वह एक हैंगिंग मैन कैंडल माना जाता है।
इस तरह की कैंडल आपको चार्ट में जब मार्केट तेजी बतलाता है तो उसे तेजी में ऊपर की ओर दिखाई देगा जब यह कैंडल बनती है तो इसके कंफर्मेशन के लिए हम कोई बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न से बनी कैंडल को देखते हैं तथा पता लगते हैं कि यह यहां से अब मार्केट का ट्रेंड चेंज होने वाला है और मार्केट अब मंदी दिखाने वाला है मार्केट नीचे गिरेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG_20240206_093520.png

जब मार्केट bullish (बुलिश) ट्रेंड में या फिर जो तेजी में होता है तो हमें अप ट्रेंड में टॉप पर चार्ट में पर एक हैंगिंग मैन कैंडल बनती दिखाई देती है, इससे हमें यह पता चलता है की मार्केट में सेलर्स हावी हो रहे हैं और खरीददार अब कमजोर पड़ रहे हैं। जब हमें बुलीश ट्रेंड में एक हैंगिंग मैन कैंडल बनती हुई दिखाई दे तो वहां से मार्केट में उलट पर होने की संभावना बहुत होती है।

इसकी कन्फर्मेशन के लिए हमें साथ में सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस देखना भी आना चाहिए जब रेजिस्टेंस पर जाकर हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक बनती है तो वहां से मार्केट के नीचे जाने के की संभावना बहुत अधिक होती है .

रेजिस्टेंस पर हैंगिंग मैन बनने के बाद हमें बेयरिश कैंडलेस्टि्क्स में से देखना होता है क्या एक अगली कैंडल बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न में से बनी है अगर बनती है तो यह संकेत करता है की मार्केट नीचे जाएगा मार्केट बीयर होने वाला है।

Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo

जब अप ट्रेंड में ऊपर हैंगिंग मैन कैंडल बनती है तो उसके बाद बेयरिश कैंडल्स स्टिक में कन्फर्मेशन करने के बाद हमारे पास अच्छा मौका होता है कि हम कोई ट्रेड ले सकते हैं ।
और अच्छा रिटर्न हम कम समय में निकाल सकते हैं।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- https://smartstockadda.com/category/option-trading/

क्रम संख्या
हैंगिंग मैन कैंडल(hanging man) हैमर कैंडल (hammer candle)
1यह एक डाउन ट्रेंड कैंडल पैटर्न है। bullish candle pattern.यह एक अप ट्रेंड कैंडल पैटर्न है। bearish candle pattern.
2यह चार्ट में ऊपर की ओर बनता है तथा मार्केट को नीचे जाने के संकेत देता हैयह किसी भी चार्ट के बॉटम या नीचे बनता है और ऊपर जान के ट्रेंड बतलाता है।
3जब resistence पर हैंगिंग मैन के बनने के बाद हमें एक बेयरिश कैंडल बनने का इंतजार करना चाहिए। उसी के बाद हम मार्केट में कोई ट्रेड लेते हैं।Support पर हैमर कैंडल बनने के बाद हम एक बुलीश कैंडल बनने का वेट करते हैं उसके बाद हम मार्केट में कोई ट्रेड करते हैं।
4Hanging मैन कैंडल बनने के बाद बुल्लिश मार्केट में तेजी खत्म हो जाती है तथा मंदी चालू हो जाती है ।हैमर कैंडल बनने के बाद मार्केट में मंदी खत्म हो जाती है और मार्केट में तेजी आ जाती है।

आगे भी हमसे जुड़े रहिए क्योंकि हम आपके साथ आने वाले समय में अनेक candle stick पैटर्न साझा करेंगे ।

Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==

WhatsApp: https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top