gravestone doji facts in hindi
long legged doji candle stick pattern full details : https://smartstockadda.com/long-legged-doji-candlestick-pattern-in-hindi/
इसको gravestone doji candle इसलिए कहा जाता है क्योंकि एक कब्र के पत्थर की तरह दिखता है इसलिए इसको ग्रेवस्टोन दोजी नाम दिया गया ।
ग्रेवस्टोन कैंडल क्या इंगित करता है?
ग्रेवस्टोन कैंडल हमें यह इंगित करता है की मार्केट मैं उलटफेर आ सकता है जब मार्केट अप ट्रेंड में होता है और उसके बाद ग्रेव स्टोन दोजी कैंडल का निर्माण होता है तो वहां से मार्केट अब मंदी में जा सकता है या फिर डाउन ट्रेंड को फॉलो कर सकता है ।
ITM ATM OTM in details in hindi click here : https://smartstockadda.com/atm-itm-otm-in-hindi/
Defination of gravestone doji candle in hindi (ग्रेव स्टोन दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न की परिभाषा ! )
- ऐसा दोजी कैंडल जिसमें जहां से स्टॉक ओपन होता है वहां से बायर्स उसके प्राइस को ऊपर लेकर जाते हैं फिर सेलर्स उसके प्राइस को नीचे लेकर आते हैं वहां तक नीचे लाते हैं जहां पर वह ओपन हुआ था वह जहां ओपन हुआ है वहीं बंद हो जाए तो इस प्रकार के दोजी कैंडल को ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल कहते हैं।
- इसमें हमें लो की तरफ एक छोटी सी छाया दिख सकती है वह ना के बराबर मानी जाती है मतलब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता है ।
- ग्रेवस्टोन दोजी में बॉडी ना के बराबर होती है और यह लो के पास होती है ।
ग्रेवेस्टोन दोजी कैंडल (Gravestone doji candle) की पहचान कैसे करें ?
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
ग्रेवस्टोन दोजी में लो क्लोज और ओपन पॉइंट बहुत नजदीक होते हैं तथा इसकी जो छाया होती है वह इसकी बॉडी से दो से तीन गुना बड़ी ऊपर की तरफ होनी चाहिए ।
ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल कैसे कार्य करता है?
अगर आपको दोजी कैंडल्स क्या होता है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो पहले आप इसको जाकर लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर ले : https://smartstockadda.com/doji-candle-stick-pattern/
ग्रेव स्टोन दोजी कैंडल तभी कार्य करता है जब वह मार्केट के टॉप पर किसी रेजिस्टेंस पर बना करो मार्केट के बीच में कहीं बनता है तो उसका कोई अर्थ नहीं होता है इसलिए यह आवश्यक है की मार्केट में ग्रेव स्टैंडर्ड दोजी बना है तो वह मार्केट के टॉप पर कहीं रेजिस्टेंस पर बना हो जहां से रिवर्सल होने की संभावना व्यक्त होती है । ओ मार्केट में मंदी आने की संभावना बन हो जाती है ।
ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल (gravestone doji candle) का ट्रेडिंग में उपयोग कैसे करें !
ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल मार्केट के चार्ट में ऊपर बनते हुए दिखाई देती है ।
मार्केट जब अप ट्रेंड में होता है तो अपट्रेंड के टॉप पर रेजिस्टेंस पर यह कैंडल का निर्माण होता है उसके बाद अगर कैंडल स्टिक पैटर्न में से अगर बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न की कोई कैंडल बनती है तो हम यह देखते हैं कि ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल के बाद एक बेयरिश के कैंडल बनने का मतलब यह होता है की मार्केट नीचे गिरता हुआ हमें दिखाई देगा
कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है इसके बारे में आप जानकारी लिखकर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं : – https://smartstockadda.com/candlestick-pattern-in-hindi/
ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल (gravestone doji candle) में मार्केट में एंट्री कैसे करें ?
चार्ट के टॉप पर जब ग्रेवस्टोन दोजी का निर्माण होता तो उसके बाद एक बेयरिश कैंडल स्टिक पैटर्न में से किसी बेयरिश कैंडल के बनने के बाद हमें मार्केट में एंट्री लेनी होती है ।
ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल (gravestone doji candle) में स्टॉप लॉस कैसे लगाए!
ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल में स्टॉप लॉस या SL ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल (gravestone doji candle) के हाई (high)को लगाना होता है ।
ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल (gravestone doji candle) में टारगेट (Target) कैसे लगाए!
हमारे पास जो स्टॉप लॉस होता है उसे तीन या चार गुना में टारगेट लगाना चाहिए नहीं तो हमें सपोर्ट को देखकर टारगेट लगाने होते हैं ।
आगे भी हमसे जुड़े रहिए क्योंकि हम आपके साथ आने वाले समय में अनेक candle stick पैटर्न साझा करेंगे ।
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw
Very useful and helpful data
thanks for this