Bearish Engulfing Candlestick Pattern IN HINDI
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern क्या है ?
यह डबल कैंडल स्टिक पैटर्न मार्केट में अप ट्रेंड में बनता है जो की मार्केट में डाउनट्रेंड के संकेत देता है मार्केट जो तेजी में चल रहा होता है उसमें बदलाव करके यह गिरावट के संकेत हमको देता है यह एक बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है।
इसमें दो कैंडल्स होती है जो की पहली कैंडल होती है वह हरी और दूसरे कैडल लाल होती है ।
यह कैंडल स्टिक पैटर्न रेजिस्टेंस पर बनता है इस कैंडल स्टिक पैटर्न के बनने के बाद मार्केट में मंदी आने लग जाती है ।
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern की पहचान कैसे करें ?
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern इसकी पहचान करने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कि निम्न है
- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली कैंडल हमेशा हरी और दूसरी कैंडल हमेशा लाल होगी।
- दूसरे कैंडल की तुलना में पहली कैंडल छोटी होगी या फिर दूसरी कैंडल के बराबर होगी ।
- यह रेजिस्टेंस पर बनती हुई दिखाई देगी।
- ध्यान रहे अगर एक कैंडल स्टिक पैटर्न चार्ट के बीच में या सपोर्ट पर बनता है तो इसका कोई महत्व नहीं होता ।
- एक कैंडलेस्टिक पैटर्न मार्केट में लगातार आ रही तेजी के बाद रेजिस्टेंस पर बंटा हुआ हमें दिखाई देगा ।
- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बनने के बाद मार्केट में गिरावट आ जाती है।
- इसमें जो पहली कैंडल होती है जो की हरी होती है वह मार्केट में तेजी को दर्शाती है और जो दूसरी कैंडल होती है वह लाल जो की मार्केट में मंदी का दौरा या गिरावट के संकेत करती है
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern की खासियत विशेषताएं और महत्व !
- इस कैंडलेस्टिक पैटर्न के बनने के बाद मार्केट में गिरावट का दौर चालू हो जाता है
- यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हमेशा रेजिस्टेंस पर ही बनना चाहिए।
- इसमें पहले कैंडल हरी और दूसरे के कैंडल लाल होनी चाहिए।
- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में दूसरी कैंडल की तुलना में पहली कैंडल दूसरी कैंडल के बराबर या उससे छोटी होती है।
- पहले कैंडल दूसरी कैंडल से बड़ी नहीं होनी चाहिए।
- इस कैंडलेस्टिक पैटर्न के बनने के बाद की मार्केट में अब गिरावट का दौर चालू होने वाला है इसका कंफर्मेशन करने के लिए हमें हमेशा वॉल्यूम का देखना चाहिए वॉल्यूम अधिक होने पर ही इस पैटर्न के सफल होने के संभावना होती है।
- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के साथ-साथ हमें इंडिकेटर का भी उसे करना चाहिए जैसे:- RSI & macd
- यह एक बेयरिश कैंडिस्टिक पैटर्न है।
- जो की मार्केट में मंदी या गिरावट होने के संकेत देता है ।
double candle stick pattern full series with pdf in hindi visit here : https://smartstockadda.com/category/double-candle-stick/
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern में कैंडल्स की जानकारी ?
जैसा कि हम जानते हैं यह डबल कैंडिस्टिक पैटर्न तो इसमें दो कैंडल्स होती है पहले तो हरी और दूसरी लाल
बारीकी से इन दोनों कैंडल्स को जानते हैं
- पहले जो कैंडल होगी मार्केट में वह हरि होगी रेजिस्टेंस पर बनेगी इसका मतलब यह होता है की मार्केट में तेजी का दौर चालू रहेगा और कैंडल छोटी होगी
- पहले कैलेंडर बनने के बाद दूसरे कैंडल जो बनेगी वह एक बड़ी बेयरिश कैंडल होगी जो की संकेत करेगी की मार्केट में बायर्स कमजोर होते जा रहे हैं और सेलर्स मार्केट में अब हावी होते जा रहे हैं जिससे मार्केट में अब मंदी में गिरावट हो सकती है।
यानी की मार्केट में सेलर्स हावी पढ़ रहे हैं ।
ध्यान रहे :- ध्यान रहे पहली जो कैंडल होगी उसका आकार छोटा होगा दूसरी कैंडल की तुलना में
और दूसरी कैंडल जितनी बड़ी होगी मार्केट में रिवर्सल के चांसेस उतने ही अधिक होंगे।
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern और वॉल्यूम में संबंध
जब रेजिस्टेंस पर इस डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण होता है दूसरी कैंडल जो होती है वह पहले कैंडल की तुलना में बड़ी होती है और साथ में हम इन दोनों का वॉल्यूम देखेंगे ध्यान रहे दूसरी कैंडल का जो वॉल्यूम है वह पहली कैंडल से अधिक हो।
उसके साथ ही अगली जो कैंडल्स बनती है बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern बनने के बाद में उनका वॉल्यूम भी अधिक होना चाहिए यानी कि बढ़ते क्रम में हो तो यह रिवर्सल काफी मजबूत माना जाएगा
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern का ट्रेडिंग में उपयोग
एक ट्रेडर हमेशा चाहता है कि वह एक अच्छी ट्रेड ले जिससे कि उसका अच्छा मुनाफा हो और उसको घाटा ना हो
इन बातों को ध्यान में रखते हैं हम एंट्री ,स्टॉप लॉस और टारगेट के बारे में आपको इस पैटर्न के साथ बताएंगे किस प्रकार करना है
single candle stick full course with example : https://smartstockadda.com/category/candle-stick/
Entry:-
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern जब यह पैटर्न रेजिस्टेंस पर बन जाए तो उसके बाद हमें इस पैटर्न के बनने के बाद अगले तीन कैंडल्स में से किसी भी एक कैंडल्स का जो दूसरी कैंडल है उसके लो पॉइंट को ब्रेक करने का इंतजार करना है जब वह दूसरी कैंडल के लो पॉइंट को ब्रेक कर देती है तो हमें वहां से मार्केट में एंट्री लेनी होती है या एंट्री करने का सही टाइम होता है।
Stoploss :-
बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Engulfing Candlestick Pattern मैं स्टॉपलॉस लगाना काफी आसान है इसमें जो दूसरी बड़ी कैंडल होती है उसके हाई के तोड़ा ऊपर स्टॉपलॉस लगाना होता है ।
Target :-
इसमें टारगेट हम सपोर्ट को देखकर लगते हैं या फिर जो हमारा स्टॉपलॉस है उससे दो या तीन गुना हमारा टारगेट होना चाहिए ।
हम आपके लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न का पूरा कोर्स लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको 35 से ज्यादा कैंडल्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सिखाया जाएगा जिससे आप ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग में अच्छा पैसा कमा सके इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें और निरंतर हमें फॉलो करें हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं :-
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw