कैंडलेस्टिक पेटर्न की पूरी सीरीज को जानने के लिए आप इस लिंक से visit कर सकते हैं और सारे कैंडलेस्टिक पेटर्न्स के बारे में आप यहां से जानकारी ले सकते हैं :- https://smartstockadda.com/category/candle-stick/
pattern of dragon Fly Doji candle stick
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल (dragonfly doji candle) क्या होती है ?
ड्रैगन फ्लाइट दोजी कैंडल एक ऐसी कैंडल होती है जिसमें इसका कैंडल का शरीर हाई प्वाइंट के पास होता है तथा लो पॉइंट के साइड इसकी लंबी छाया होती है। और साथ में इसके ओपन और क्लोजिंग पॉइंट में दूरी ना के बराबर पास पास में होते हैं जिसे इसके शरीर छोटा सा होता है। ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल में ओपन हाय और क्लोजिंग पॉइंट बहुत नजदीक होते हैं.
Gravestone Doji Candlestick In Hindi : https://smartstockadda.com/gravestone-doji-candlestick-in-hindi/
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल (dragonfly doji candle) विशेषताएं
- ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल मार्केट में उलट फेर को दर्शाती है या एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है।
- ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल में निचली छाया लंबी होती है और ऊपरी छाया न के बराबर या बहुत छोटी होती है ।
- ड्रैगन फ्लाइट दोजी कैंडल का आकार छोटा सा होता है जिसमें ओपन हाई और क्लोज पॉइंट बहुत पास होते हैं ।
- इसमें लंबी छाया या शैडो नीचे की ओर होती है जो की 2 से 3 गुना बड़ी होती है उसके वास्तविक शरीर या बॉडी से ।
- इसकी निकली छाया यह बतलाती है कि सत्र के दौरान मार्केट में सेलर्स ने price को नीचे ले जाने की बहुत कोशिश की लेकिन अंतत वह समापन के समय ठीक हो गई और उसके ओपन प्राइस के पास जाकर बंद हुई।
- Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
- ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल में रंग महत्वपूर्ण नहीं होता है।
- ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल में मंदी या बेयरिश मार्केट ट्रेंड के समय सपोर्ट पर बनती हुई दिखाई देती है।
- यह ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल की ऑपोजिट या फिर उल्टी मानी जाती है यह उसी प्रकार की होती है बस फर्क इतना है कि यह तेजी को बतलाती है और ग्रेवस्टोन कैंडल मंदी को बतलाती है
- इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह ड्रैगन फ्लाई कैंडल में फ्लाई हमें मार्केट को तेजी बदलने को दर्शा रही है ।
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलस्टीक पैटर्न (Dragonfly Doji Candle) कहाँ बनता है ?
long legged doji candle stick pattern full details : https://smartstockadda.com/long-legged-doji-candlestick-pattern-in-hindi/
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल हमें चार्ट के बाटम पर बनता हुआ दिखाई दे सकता है यानी की चार्ट के नीचे बनता हुआ दिखाई दे सकता है।
यह मार्केट में तब बनता है जब मार्केट लगातार लंबे समय से मंदि में होता है उसके बाद किसी सपोर्ट जॉन पर जाकर हमें एक ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल बनता हुआ दिखाई देता है जो कि यह दर्शाता है की मार्केट में अब मंदी खत्म होने वाली हो और मार्केट में अब तेजी आने वाली है इसके बाद इसकी कन्फर्मेशन करने के लिए अगली कैंडल बनने का वेट करना होता है जो की बनती है उसका क्लोजिंग पॉइंट ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल के हाई के ऊपर रहता है तो यह मार्केट के ऊपर जाने की तेजी में आने के संदेश होते हैं इसके बाद हम मार्केट में कोई ट्रेड ले सकते हैं ।
ध्यान रहे जब दोजी कैंडल बने तो हमें उसके साथ-साथ मार्केट में वॉल्यूम भी चेक करना होता है वॉल्यूम चेक करने पर ही हम कर सकते हैं की मार्केट ऊपर जाएगा या नहीं। क्योंकि हमें वॉल्यूम बताता है की मार्केट में बायर्स आ रहे हैं या नहीं।
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलस्टीक पैटर्न (Dragonfly Doji Candle) क्यों बनती है ?
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल बने का मुख्य कारण यह है कि बायर्स और सेलर्स के बीच जंग छिड़ी होती है बायर्स मार्केट को ऊपर ले जाना चाहते हैं वहीं सेलर से मार्केट को नीचे मंदी की ओर ले जाना चाहते हैं तो इसमें यह देखा जाता है कि पहले सेलर्स मार्केट को नीचे मंदी में ले जाने का प्रयास करते हैं लेकिन बायर्स मार्केट को ऊपर ले जाने का प्रयास करते हैं और इस स्थिति में स्टॉक का प्राइस ओपन और क्लोज प्राइस लगभग एक जैसा हो जाता है और वह हाई के पास क्लोजिंग दे देता है जिससे एक ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल का निर्माण होता है ।
अगर आपको दोजी कैंडल्स क्या होता है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो पहले आप इसको जाकर लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर ले : https://smartstockadda.com/doji-candle-stick-pattern/
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल (Dragonfly Doji candle pattern) का ट्रेडिंग में उपयोग
अगर आप एक सफल ट्रेड बनना चाहते तो आपको कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में पता होना चाहिए जिसमें से एक महत्वपूर्ण कैंडीस्टिक पैटर्न दोजी ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न है आप इसका उपयोग करके मार्केट में अच्छे मुनाफा या प्रॉफिट कमा सकते हो
हमारे मन में हमेशा सवाल आता है की मार्केट में हम एंट्री कहां से करें और एग्जिट कहां ले इसका स्टॉप लॉस क्या लगाए टारगेट क्या लगाए इन सब बातों में बहुत दुविधा होती है अगर आपको कैंडीस्टिक पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी हो तो आप इनको कभी आसानी से कर सकते हैं चलिए बारकी से हम ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडल में स्टॉप लॉस, टारगेट और एंट्री कहां से ले इसके बारे में सीखें। Hanging man candlestick pattern के बारे में जानकारी आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं :- https://smartstockadda.com/hanging-man-candlestick-pattern-in-hindi/
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलस्टीक पैटर्न(Dragonfly Doji candle pattern) मैं एंट्री कहां से लें ?
अगर मार्केट में मंदी के दौरान सपोर्ट पर ड्रैगन फ्लाई कैंडल बनता है तो हमें मार्केट में एंट्री लेने से पहले उसके अगली बनने वाली कैंडल को देखना होता है अगर उसका क्लोजिंग ड्रैगन फ्लाइ कैंडल के हाई के ऊपर होता है तो मैं वहां से एंट्री ले सकते हैं।
यह मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए एंट्री लेने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है साथ में हमें वॉल्यूम भी चेक करना होता है इसका अवश्य ध्यान रखें। वॉल्यूम हाई होने पर ही हम मार्केट में इंटर करेंगे।
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलस्टीक पैटर्न (Dragonfly Doji candle pattern) स्टॉप लॉस कहा लगाए ?
मार्केट में एंट्री होने के बाद हमें ड्रैगनफ्लाइ दोजी कैंडल के लो पॉइंट से थोड़ा नीचे हमें हमेशा स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलस्टीक पैटर्न (Dragonfly Doji candle pattern) मैं टारगेट कैसे लगाए !
ड्रैगन फ्लाइट दोजी कैंडल में टारगेट लगाना बहुत ही आसान है हमें टारगेट हमेशा हमारा जो स्टॉप लॉस होता है उसे तीन या चार गुना लगाना चाहिए या फिर मार्केट में चार्ट को देखकर उसमें रेजिस्टेंस तक के टारगेट हमें हमेशा लगाने चाहिए ।
आगे भी हमसे जुड़े रहिए क्योंकि हम आपके साथ आने वाले समय में अनेक candle stick पैटर्न साझा करेंगे ।
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw