Double bottom chart pattern kya hai ?
- यह एक मार्केट में तेजी बताने वाला चार्ट पेटर्न है जो की W की तरह दिखाई देता है ।
- यह चार्ट पेटर्न बनने के बाद मार्केट में संभावना बताई जाती है की मार्केट अब तेजी में जा सकता है।
- यह चार्ट पेटर्न मार्केट में चल रही लंबे समय से मंदी के बाद बनता है।
double top chart pattern in hindi click here :- https://smartstockadda.com/double-top-chart-pattern/
Double bottom chart pattern ki pahchan aur visheshtaen ?
डबल बॉटम चार्ट पेटर्न की पहचान और विशेषताएं निम्न प्रकार से है :-
- जब चार्ट पर W डब्लू प्रकार का कोई पैटर्न बनता हुआ दिखाई देता है तो हम ऐसे डबल बॉटम चार्ट पेटर्न कहते हैं ।
- यह मार्केट में चल रही मंदी के बाद बनता है ।
- इस चार्ट पेटर्न के बनने के बाद मार्केट में तेजी आती है।
- स्टार्ट पैटर्न के बनने के साथ-साथ हमें वॉल्यूम और इंडिकेटर का भी प्रयोग करना आना चाहिए जिससे कि हमारे ट्रेड के accuracy बड़ सके ।
- इस पैटर्न का निर्माण मार्केट में हमेशा चार्ट के बाटम पर होता है
Angle one मैं demat account :- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
Double bottom chart pattern trading mein upyog ?
Entry:-
जब इस चार्ट पेटर्न का निर्माण हो जाए तब तीसरी बिंदु से जब मार्केट ऊपर की ओर जाता है तथा दूसरे बिंदु की नेक लाइन (resistance) को ब्रेक करता है तो वहां से हमें मार्केट में एंट्री लेनी चाहिए ।
Stop lose :- स्टार्ट पैटर्न में हमें स्टॉप लॉस जो कैंडल दूसरे बिंदु की नेक लाइन को ब्रेक करती है उस कैंडल के low प्राइस से थोड़ा सा नीचे हमें स्टॉपलॉस लगाना चाहिए । क्योंकि मार्केट में रिसेट होता है तो उस स्थिति में हमारा स्टॉपलॉस जिससे हिट ना हो ।
TARGET :-
इस चार्ट पेटर्न में हमारा टारगेट पहले और दूसरे बिंदु के मध्य जितने पॉइंट होते हैं उतना हमें टारगेट लेना चाहिए साथियों अगर ट्रेनिंग स्टॉप लॉस पर वर्क करें तो हमारा मुनाफा और अधिक हो सकता है।
Double bottom chart pattern main Breakout ki pushti kaise karen ?
डबल बॉटम कैंडलेस्टिक पेटर्न जो की 3 पॉइंट से मिलकर बनता हैं जैसा कि आपको चित्र में बताया गया है, इस स्थिति में दूसरा जो पॉइंट होता है उसे हम रेजिस्टेंस या नेकलाइन कहेंगे , नेक लाइन जो होती है जब मार्केट तीसरे बिंदु पर जाकर ऊपर की ओर आता है तथा दूसरे बिंदु पर हमने जो लाइन ड्रा की है उसको ब्रेक करता है तथा ऊपर जाकर फिर से उसने नेक लाइन को रिटेस्ट करके वापस से ऊपर जाता है तो इसे हम डबल बॉटम चार्ट पेटर्न का ब्रेक आउट कहेंगे ।
Double bottom chart pattern ki technical analysis or facts?
- डबल बॉटम चार्ट पेटर्न में टेक्निकल एनालिसिस और फैक्स निम्न प्रकार से हैं :-
- डबल बॉटम चार्ट पेटर्न जब चार्ट पर बन जाए तो इसमें हमें पहला जो बिंदु होता है उसका जो वॉल्यूम होता है वह तीसरे बिंदु से अधिक होना चाहिए।
- इसके साथ-साथ हमें आधुनिक तकनीक इंडिकेटर का भी प्रयोग करना चाहिए जैसे की RSI और MACD । जिससे कि इस पैटर्न की पुष्टि और काफी अच्छी तरीके से की जा सकती है।
Double bottom chart pattern ke banne ki psychology
जब किसी स्टॉक में लगातार गिरावट होती रहती है तो वह अपने नीचे की ओर एक नया low बनाता है, ये लो बनने के बाद सेलर्स जो होते हैं वह अपने स्टॉक को बेचने लगते हैं जिस की मार्केट में उसे पार्टिकुलर स्टॉक में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखी जाती है जिससे वह दूसरा बिंदु बनाता है जिसे हम रेजिस्टेंस या नेकलाइन (nack line) कहते है ।
तथा फिर से नेक लाइन बनने के बाद मार्केट नीचे जो उसने low बनाया था उसके पास तेजी से जाता है तथा वहां से बाउंस बैक करके पुनः वह रेजिस्टेंस जो की नेक लाइन है उसको ब्रेक कर देता है जिससे W पैटर्न या डबल बॉटम पैटर्न का निर्माण होता है।
Instagram click here
https://www.instagram.com/smartstockadda?igsh=NmloZHgyMTBzcnoz
YouTube channel click here
https://youtube.com/@smartstockadda1?si=wQIeoYfvTebfjCiY
Facebook page click here https://www.facebook.com/profile.php?id=61558073196066&mibextid=ZbWKwL