Doji candle stick pattern in hindi . डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

  • दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट में एक विश्वसनीय पैटर्न माना जाता है दोजी कैंडलेस्टिक पैटर्न में ओपनिंग क्लोज प्राइस एक ही होती है यानी कि इसमें कैंडल में बॉडी नहीं पाई जाती है ।
  • यह मार्केट में इन डिसीजंस बताती है इसका मतलब यह है कि बायर्स और सेलर्स दोनों असमंजस में है की मार्केट कहां जाएगा मार्केट ऊपर बड़ेगा या नीचे जाएगा ।
  • अगर किसी पैटर्न में कैंडल में अगर बॉडी होती तो उसे दोजी में काउंट नहीं किया जाता है ।
  • दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट में मार्केट रिवर्सल के संकेत देता है जिससे मुझे पता लगा सकते हैं की मार्केट में क्या हो सकता है और इसको कंफर्मेशन के लिए हम टेक्निकल एनालिसिस की सहायता ले सकते हैं वॉल्यूम तथा कैंडिस्टिक पैटर्न को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि मार्केट अब क्या करने वाला है ।

ITM ATM OTM in details in hindi click here : https://smartstockadda.com/atm-itm-otm-in-hindi/

दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान कैसे करें ?

यह उपयुक्त doji candle stick pattern के प्रकार हैं ।मान लीजिए कोई स्टॉक ओपन होता है वह ऊपर जाकर नीचे आता है नीचे जाकर ओपन प्राइस पर ही बंद हो जाए तो ऐसी कैंडलेस्टिक पेटर्न को हम दोजी कहेंगे।

Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo

दोजी कैंडल स्टिक पैटर्न चार प्रकार के होते हैं

1. Standard Doji (स्टैंडर्ड दोजी)।

2. Gravestone Doji (ग्रेवस्टोन)।

3. Long-legged (लॉन्ग लेग्ड)।

4. DRAGONFLY ( ड्रैगनफ्लाई )

कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है इसके बारे में आप जानकारी लिखकर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं : – https://smartstockadda.com/candlestick-pattern-in-hindi/

1. Standard Doji (स्टैंडर्ड दोजी) :

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल में ओपन और क्लोज वीक या शैडो के बीच में होता है । इस तरह के पैटर्न में बायर्स सेलर दोनों समान होते हैं इसका मतलब यह है कि हम यह अंदाजा नहीं लगा पाए की मार्केट अब जाएगा या डाउन या फिर इस रेंज में सस्पेंस करेगा ।

standard doji candlestick ke baare me puri jankari yaha se dekhe : https://smartstockadda.com/standard-doji-candle-pattern-in-hindi/

2. Gravestone Doji (ग्रेवस्टोन):

अगर दोजी कैंडल में ओपन और क्लोज पॉइंट लो के पास है तो उसे हम ग्रेविस्टोन दोजी कहेंगे ।आमतौर पर यह बुलिश ट्रेड पर बनती है जो की बेयरिश मार्केट होने की संभावना को बतलाती है।

gravestone ke baare me puri jankaari yaha se pade : https://smartstockadda.com/gravestone-doji-candlestick-in-hindi/

3. Long-legged (लॉन्ग लेग्ड)

यदि किसी दोजी में अपर वीक या ऊपरी शैडो और फिर लोअर वीक या निचली शैडो बड़े हो और ओपन क्लोज प्राइस बीच में हो तो इस तरह की लॉन्ग लेग्ड दोजी कहेंगे ।यह मार्केट volatility बताती है

long legged doji candlestick ke bare me puri jankaari yaha se pade : https://smartstockadda.com/long-legged-doji-candlestick-pattern-in-hindi/

4. DRAGONFLY ( ड्रैगनफ्लाई )

जब किसी दोजी में ओपन और क्लोज प्राइस एक ही और वह हाई प्राइस के पास हो तो इस प्रकार की बनने वाली दोजी को हम ड्रैगनफ्लाई डोजी कहते हैं ।यह आमतौर पर डाउन ट्रेड में बनती है और बुलिश ट्रेड होने के संकेत देती है ।

Dragonfly doji candle ke bare me puri janakaari yaha se pade : https://smartstockadda.com/dragonfly-doji-candlestick-pattern-in-hindi/

coming soon in details types of doji candle stick.

Hanging man candlestick pattern के बारे में जानकारी आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं :-
https://smartstockadda.com/hanging-man-candlestick-pattern-in-hindi/

दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न कार्य किस तरह करता है ?

दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न तीन तरीकों से कार्य कर सकता है :-

  1. Doji Candle stick pattern के अंदर बायर्स और सेलर्स दोनों में लड़ाई चलती रहती है तो किसी भी स्टॉक मार्केट कैंडल बनती है तो बायर्स और सेलर्स के बीच लड़ाई होने के कारण या मार्केट स्थिर हो जाता है स्थिर होने के बाद वह एक ट्रेंड लाइन सपोर्ट रेजिस्टेंस बना देता है

सपोर्ट रेजिस्टेंस बनाने के बाद मार्केट या तो सपोर्ट को ब्रेक करता है और रेजिस्टेंस को ब्रेक करता है दोनों में जिस साइड में ब्रेक करता है मार्केट इस ट्रेन लाइन को फॉलो कर लेता है मार्केट है तो बुल्लिश हो जाता है अभी बेयरिश हो जाता है । यानी की मार्केट में जिस साइट ब्रेक आउट लेता है मार्केट उसी तरफ मुंह करने लगता है और यह कंफर्मेशन के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस में वॉल्यूम एक्शन आदि को भी देखने आना चाहिए

Hammer candlestick pattern क्या होता है इसके बारे में जानकारी आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं :- https://smartstockadda.com/hammer-candlestick-pattern-in-hindi/

2.दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न में दूसरा संकेत है कि मान लीजिए मार्केट अब ट्रेंड में है या फिर कोई स्टॉक लगातार अब ट्रेंड में जाता जा रहा हो और वह up trend के टॉप पर एक दोजी कैंडल को बनता है फिर वहां यह संकेत हमको मिलते हैं कि सेलर्स मार्केट में हावी होने की कोशिश कर रहे हैं बायर्स मार्केट में कमजोर हो चुके हैं तो वहां से ट्रेड रिवर्सल का हमें अनुमान लगता है की मार्केट अब नीचे आ सकता है ।

3.दोजी कैंडल का तीसरा संकेत हो सकता है की मार्केट में किसी स्टॉक में लगातार गिरावट आ रही है तो वह स्टॉक के चार्ट पर बॉटम में एक दोजी कैंडल का निर्माण अगर होता है तो हम ऐसे ही पता पता चलता है कि सेलर्स मार्केट में कमजोर हो रहे हैं और बायर्स मार्केट में हावी होने की कोशिश कर रहे हैं फिर वहां समय यह संकेत मिलता है की मार्केट अब ट्रेंड या फिर ऊपर जा सकता है पार्टिकुलर स्टॉक अब तेजी में आ सकता है।

इन तीनों दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न के बनने पर हमें सपोर्ट रेजिस्टेंस और वॉल्यूम देखने आना चाहिए। अगर दोजी कैंडल सपोर्ट और रेजिस्टेंस पर बनती है तो रिवर्सल के चांसेस बहुत अधिक होते हैं।

आगे भी हमसे जुड़े रहिए क्योंकि हम आपके साथ आने वाले समय में अनेक candle stick पैटर्न साझा करेंगे ।

Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==

WhatsApp: https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top