Candlestick Pattern in Hindi

क्या होता है कैंडल स्टिक ?

candle stick chart pattern एक trader और investor के लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके द्वारा हम पता लगा सकते हैं की market bullish रहेगा bearish रहेगा या एक रेंज में volatile है या नहीं इसका पता हम कैंडलस्टिक पैटर्न  से काफी आसानी से लगा सकते हैं इसके लिए हमें कैंडलस्टिक पेटर्न्स आना बहुत जरूरी है ।

Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo

कैंडलेस्टिक का इतिहास । Candle stick history

कैंडलेस्टिक की शुरुआत जापान में 18वीं शताब्दी में हुई थी कैंडलेस्टिक का उपयोग जापानी व्यापारी अपने व्यापार में करते थे । कैंडल स्टिक के प्रयोग में वहां पर चावल का उपयोग किया जाता था ।

शेयर मार्केट में कैंडल क्या है, कैंडलस्टिक चार्ट कैसे पढ़ें ? (पूरी जानकारी)

हमें किसी भी कैंडल्स कैंडल स्टिक को पहचानने के लिए उसके High, Low, Open, Close, body आदि points को देखने आना चाहिए ।

  • हमें Trading chart में Green red या फिर Black एंड White कैंडल्स मिल सकती है ।
  • अगर हमें चार्ट में green कैंडल या white देखने को मिलती है तो इसका मतलब यह है की मार्केट ऊपर या फिर bullish होगा, सीधी भाषा में कहे तो ग्रीन कैंडल मार्केट ऊपर जाने के संकेत देती है ।
  • और अगर red या फिर black candle बनती हुई हमें चार्ट पर दिखाई दे तो इसका मतलब यह है की मार्केट bearish साइट जाएगा या सीधी भाषा में कहे तो मार्केट गिर सकता है।

शेयर मार्केट चार्ट पर कैंडल कैसे बनती हैं :-

ऊपर दिए गए चित्र को बारी बारी से समझते हैं पहले हम ग्रीन कैंडल को समझेंगे उसका बाद रेड कैंडल को । समझेंगे
चित्र में बताए गए पॉइंट्स के अनुसार हम ग्रीन कैंडल को समझने की कोशिश करते हैं: –

Green/Red candle stick :-
  • Open:- ग्रीन कैंडल में ओपन यह दर्शाता है कि कोई स्टॉक कहां से खुला है ।
  • Close:- close पॉइंट यह दर्शाता है कि यह जो स्टॉक था यह कहां पर बंद हुआ है।
  • High:- हाई प्वाइंट यह दर्शाता है कि जो भी स्टॉक था वह कितना ऊपर तक गया था उसका उच्चतम स्कोर क्या रहा ।
  • Low:- low point दर्शाता है कि जो स्टॉक था वह न्यूनतम कितना गया।
  • Body:- ग्रीन कैंडल का जो ग्रीन एरिया है उसको हम बॉडी कहते है यह बॉडी हमें यह जानने में मदद करती है कि यह कौन सी कैंडल है जिससे हम पूर्वानुमान लगा सकते हैं की मार्केट क्या करेगा।
konsa time frame trading ke liye sahi hai ?

हमें अलग-अलग टाइम फ्रेम पर चार्ट में कैंडल्स अलग-अलग बनती दिखाई दे सकती है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम ट्रेडिंग कर रहे हैं या इन्वेस्टिंग अगर हम trading कर रहे हैं तो 5 मिनट या 15 मिनट का time frame सही होता है तथा अगर हम investing कर रहे हैं इन्वेस्टिंग में अगर हम swing trading करते हैं तो उसमें हम 1 hour या फिर 1 day का चार्ट देखना सही होता है और अगर हम लॉन्ग टर्म (long term) के लिए स्टॉक buy करें तो 1 day या फिर weekly time frame देखना सही माना जाता है ।

सही टाइम फ्रेम पर आप सही कैंडल्स का प्रयोग करके सही पूर्वानुमान में लगा सकेंगे ।

कैंडलेस्टिक के प्रकार । types of candle stick in Hindi

हम कैंडल लिस्ट कैंडलेस्टिक पेटर्न्स को तीन भागों में बांट सकते हैं –

  • 1.सिंगल कैंडल स्टिक पैटर्न
  • 2.डबल कैंडल स्टिक पैटर्न
  • 3.ट्रिपल कैंडल स्टिक पैटर्न


इनके बारे में हम विस्तार से चर्चा करते हैं: –

1.Single candle stick pattern in hindi / सिंगल कैंडल स्टिक पैटर्न :-

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें एक कैंडल होती है, जो की मार्केट में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताती है,
हम एक कैंडल को देखकर पूर्व अनुमान लगाते हैं, की मार्केट में क्या घटित हो सकता है, जिस जो की निम्न है :-

  • 1.Doji
  • 2.Hammer
  • 3.hanging man
  • 4.shooting star
  • 5.spinning top candle
  • 6.standard doji
  • 7.gravestone doji
  • 8.long legged doji
  • 9.dragonfly doji
  • 10.inverted hammer
  • 11.spinnig top

All single candle stick full detail one by one click here :-https://smartstockadda.com/category/candle-stick-eg/single-candle-stick-pattern-eg/

2.Double Candle stick pattern in hindi । डबल कैंडल स्टिक पैटर्न :-

नाम से स्पष्ट है कि Double candlestick pattern हम दो कैंडल को देखकर बाजार में घटित होने वाली घटनाओं का पूर्व अनुमान लगाते है , जिससे हमें और आसानी से पता चलता है की मार्केट में आगे क्या हो सकता है जिससे व्यापार में बाजार को समझने में आसानी बनी रहे ,
यह निम्न प्रकार के हो सके है :-

  • 1.Bullish Engulfing
  • 2.Bearish Engulfing
  • 3.Tweezer Bottoms
  • 4.Tweezer Tops
  • 5.dark cloud
  • 6.piercing line
  • 7.bearish harami
  • 8.bullish harami
  • 9.bullish kicker
  • 10.bearish kicker

all double candle stick pattern explained one by one click here :-https://smartstockadda.com/category/candle-stick-eg/double-candle-stick-candle-stick-eg/

3.Triple Candlestick Patterns । ट्रिपल कैंडल स्टिक पैटर्न

जैसा कि इसमें भी नाम से स्पष्ट है ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न इसमें हम तीन कैंडल्स को देखकर पूर्वानुमान लगते हैं की मार्केट में आगे क्या हो सकता है इसका हम अच्छे से प्रयोग करके व्यापार में होने वाले लाभ को और अच्छी तरह से बढ़ा सकते हैं
जो कि निम्न प्रकार हो सकते हैं:-

  • 1.Morning Star
  • 2.Evening Star
  • 3.Three White Soldiers
  • 4.Three Black crows.
  • 5.bullish abandoned baby
  • 6.bearish abandoned baby
  • 7.bullish three line strike
  • 8.bearish three line strike
  • 9.three outside up
  • 10.three outside down
  • 11.three inside up
  • 12.three inside down

35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीएफ हिंदी में

आप अगर सारे कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में जानना चाहते है तो आप इस pdf को डाउनलोड करके सारे कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में जान सकते हैं : – Candle pattern hindi

all triple candle stick pattern detail on this link :-https://smartstockadda.com/category/candle-stick-eg/triple-candle-pattern-eg/

Instagram click here
https://www.instagram.com/smartstockadda?igsh=NmloZHgyMTBzcnoz

YouTube channel click here
https://youtube.com/@smartstockadda1?si=wQIeoYfvTebfjCiY

Facebook page click here https://www.facebook.com/profile.php?id=61558073196066&mibextid=ZbWKwL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top