बुलिश थ्री लाइन स्ट्राइक कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?
यह एक बुलिश या फिर मार्केट में तेजी बताने वाला ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो कि चार्ट के बॉटम (नीचे की ओर ) पर बनता हुआ दिखाई देता है इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बनने के बाद मार्केट में आशंका जताई जाती है की मार्केट अब तेजी में जा सकता है। यह चार्ट के बॉटम पर मार्केट में हो रही मंदी के बाद सपोर्ट पर बनता दिखाई देता है।

All single candle stiicks pattern in full detailed : https://smartstockadda.com/category/candle-stick-eg/single-candle-stick-pattern-e
बुलिश थ्री लाइन स्ट्राइक कैंडलस्टिक पैटर्न में कैंडल्स की पहचान ?
बुलिश 3 लाइन स्ट्राइक कैंडलेस्टिक पेटर्न में चार कैंडल्स होती है जिनकी स्थिति निम्न प्रकार से होगी
- यह एक छोटी मार्केट में तेजी बताने वाली कैंडल होगी जिसका रंग हरा या सफेद होगा ।
- दूसरी कैंडल भी मार्केट में तेजी बताने वाले कैंडल होगी , जिसका ओपन प्राइज पहले कैंडल के मध्य भाग से होगा और इसका जो क्लोजिंग पॉइंट है वह पहले कैंडल के ऊपर होगा ।
- तीसरी कैंडल भी एक bullish मार्केट में तेजी बताने वाली कैंडल होगी जिसका ओपन प्राइज दूसरी कैंडल के मध्य भाग से होगा और इसका क्लोजिंग पॉइंट दूसरी कैंडल के हाई के ऊपर होगा ।
- 4th जो कैंडल होगी यह एक बड़ी बीयरिश कैंडल होगी जिसका ओपन प्राइस 3rd कैंडल के क्लोजिंग प्राइस के पास और क्लोजिंग पॉइंट पहली कैंडल के लो (न्यूनतम)के पास होगा।
Angle one मैं demat account :- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
बुलिश थ्री लाइन स्ट्राइक का पता कैसे लगाएं ?
इसका पता लगाना बहुत ही आसान है
- पहली बात तो यह चार्ट के बॉटम पर बनना चाहिए ।
- इसकी जो प्रथम तीन कैंडल्स होगी थ्री व्हाइट सोल्जर कैंडल पैटर्न की तरह दिखाई देगी ।
- चौथी कैंडल बड़ी बॉडी वाली कैंडल होगी जो कि हमें संकेत करेगी कि इस bullish थ्री लाइन कैंडलेस्टिक पैटर्न का निर्माण हो चुका है।
- ध्यान रहे यह कैंडल स्टिक पैटर्न चार्ट के बॉटम पर ही बने अगर इस कैंडल पैटर्न का निर्माण चार्ट के बाटम पर न होकर ऊपर होता है तो उसे स्थित मार्केट के नीचे जाने की संभावना होती है क्योंकि फिर यह बेयरिश इंगल्फिंग पैटर्न की तरह कार्य करता है,बेयरिश इंगल्फिंग पैटर्न की तरह कार्य इसलिए करता है क्योंकि इसकी लास्ट की दो कैंडल्स होती है वह एक बेयरिश इंगल्फिंग पैटर्न का निर्माण करती है ।
बुलिश थ्री लाइन स्ट्राइक कैंडल पैटर्न का ट्रेडिंग में उपयोग ?

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग हम ट्रेडिंग में तीन बातों का ध्यान रखते हुए करेंगे एंट्री(entry), स्टॉपलॉस (stoploss) , टारगेट (target) जो कि निम्न प्रकार से हमें लगाने है :-
- Entry:- जब कैंडलेस्टिक पैटर्न का निर्माण चार्ट के बाटम या निचले भाग पर हो जाए तो उसके बाद अगली जो कैंडल बनती है अगर वह एक तेजी वाली कैंडल बनती है तो उसके तुरंत बाद में मार्केट में एंट्री लेनी चाहिए ।
- Stoplose:- इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में स्टॉप लॉस पहली या चौथी जो कैंडल होती है दोनों मै से जिस कैंडल ने भी बड़ा लो बनाया है वहां से थोड़ा सा नीचे स्टॉपलॉस लगाना चाहिए ।
- Target:- इसमें टारगेट हमें रेजिस्टेंस को देखकर लगाने चाहिए या फिर हमारा जो स्टॉपलॉस है उससे दो या तीन गुना में टारगेट लेकर चलने चाहिए ।
Join our social media handles
Instagram click here 👇
https://www.instagram.com/smartstockadda?igsh=NmloZHgyMTBzcnoz
YouTube channel click here 👇
https://youtube.com/@smartstockadda1?si=wQIeoYfvTebfjCiY
Facebook page click here 👇 https://www.facebook.com/profile.php?id=61558073196066&mibextid=ZbWKwL