वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी 1 फरवरी 2024 को नई दिल्ली संसद भवन में बजट पेश करेगी। यह budget अपने आप में महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस साल दो बजट पेश होने हैं जिसमें पहला चुनाव के पहले यानी 1 फरवरी को होगा और दूसरा बजट जो कि चुनाव खत्म होने के बाद जो चुनावी पार्टी जीतेगी उसके द्वारा पेश किया जाएगा । पहला बजट हमारे लिए महत्वपूर्ण इस वजह से हो जाता है क्योंकि यह चुनाव के पहले का बजट है जो की सरकार अपनी सरकार को दोबारा बनवाने के लिए जनहित के लिए योजनाएं जारी करेगी ।

stock market Budget growth sectors 2024
- 1.Infrastructure sector :-Budget में infrastructure sector में growth देखने को मिल सकती है , क्योंकि हाल ही में central government ने अभी हाल ही में बहुत सारे major infrastructure sectors मैं फोकस किया है,
फिर चाहे वह road highway की activity हो जिसमें 53000 किलोमीटर national road highway बने हैं।
74 airports भी build किए गए हैं .
साथी रेलवे सेक्टर में भी हमें 2023 में अच्छे रिटर्न देखने को मिले हैं।
इन बातों को देखते हुए इन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर एक अच्छा परफॉर्मेंस कर सकता है।
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
- 2.Manufacturing sector :-साथ ही आपको बता दे की इंडिया ने 2023 में 447 बिलियन का manufacturing export किया है पिछले साल की तुलना में यह 6% ज्यादा है।
Manufacturing sector इंडिया की GDP में 17% contribute करता है साथ ही 27.3 मिलियन वर्कर्स को जो प्रोवाइड करता है।
Report के मुताबिक यह 17% से बढ़कर 25% तक जा सकता है ।
- 3. Power and renewal energy sector :-
- यह करंट में वैसे ही बहुत तेजी से बढ़ रहा है ,
- पावर एंड एनर्जी सेक्टर ने हाल ही में अच्छे रिटर्न दिए हैं जैसे की tata power , adani power .
और हाल ही में PM Modi ji ne प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को भी शुरू किया है जिसमें एक करोड़ सोलर पैनल लगाने की बात है ।
यह सेक्टर इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- https://smartstockadda.com/category/option-trading/
इस बजट में इन बातों पर रहेगी नजर :-
:- सूत्रों से मानना है कि आगामी चुनाव को देखते हुए यह बजट किसानों युवाओं महिलाओं बच्चों के लिए योजनाओं पर खर्च बनाने पर निर्भर होगा ।
:- क्या बजट पॉलिटिक्स को देखते हुए जारी किया जाएगा जिसमें देश में जो योजनाएं जारी है उनके ऊपर ज्यादा जोर दिया जाएगा या फिर जो भारत की इकोनॉमी है जिसको world wide बढ़ाना है उसे पर जोड़ दिया जाएगा ।
:- देश के युवाओं को नई नौकरियों की सौगात इस बजट में मिल सकती है।
:- tax payer को राहत मिल सकती है , और standard detection को बढ़ाया जा सकता है ।
:- physical deficiency यह एक महत्वपूर्ण विषय है क्या budget में इसको reduce करने में जोड़ दिया जाएगा या नहीं।
क्योंकि हमारी expectations से अच्छा tax collection हो रहा है तो क्या इसमें गवर्नमेंट इंडियन गवर्नमेंट इसको reduce करके 4% या इससे नीचे लाने की कोशिश करेगी के नही ।
4% से नीचे लाने के लिए गवर्नमेंट कुछ कदम उठाएगी या नहीं इसके बारे में बजट में पता चलेगा ।
IPO को पूरा समझने के लिए यहा से पड़े 👇https://smartstockadda.com/ipo-full-detail-in-hindi/