बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern)

Bearish Harami Candlestick Pattern in hindi

double candle stick pattern full series with pdf in hindi visit here : https://smartstockadda.com/category/double-candle-stick/

bearish harami two candle stick pattern

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) यह एक बेयरिश कैंडल स्टिक पैटर्न है ।
जो कि हमें बताता है की मार्केट में मंदी आने वाली है। यह अप ट्रेंड के दौरान बनता है ।

हरामी शब्द जापानी भाषा से लिया गया जिसका अर्थ प्रेग्नेंट होता है क्योंकि इसका जो आकार होता है कैंडलेस्टिक का वह एक प्रेग्नेंट की तरह होता है।

इसमें दो तरह की कैंडल होती है पहले कैंडल बुलिश होती है तो दूसरी कैंडल बेयरिश होती है ।

  1. पहली कैंडल
    हमें तेजी को बताने वाली होती है जो की बड़ी आकार की होती है तथा इसका रंग हरा होता है ।
  2. दूसरी कैंडल
    दूसरी जो कैंडल होती है वह मंदी को दर्शाने वाली एक छोटी कैंडल होती है यह लाल रंग की होती है तथा इसका जो आकर है पहली जो कैंडल होती है उसका 50% या आधा होता है जो की पहली कैंडल द्वारा ढकी हुई होती है।

दूसरी जो कैंडल होती है वह पहली कैंडल के हाई और लो के बीच में बनती है ।

नीचे दिए चित्र में हमारे द्वारा बताया गया की बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) हमें किन-किन तरीकों से चार्ट पर बनती हुई दिखाई दे सकती है यह उसके प्रकार है: –

types of bearish harami candlestick

इसकी पहचान करना काफी आसान है जब मार्केट तेजी की ओर रहता है तो रेजिस्टेंस पर जाकर एक बड़ी बुलिश कैंडल बनती है तथा उसके बाद एक छोटी बेयरिश कैंडल बने तो यह एक बेयरिश हरामी कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है। यह संकेत होता है की मार्केट में मंदी आने वाली है तब हमें यह पैटर्न दिखाई देता है ।

single candle stick full course with example : https://smartstockadda.com/category/candle-stick/

  1. दूसरी जो कैंडल इसमें बनती है वह छोटी और एक बेयरिश ट्रेंड की कैंडल होती है।
  2. बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern)
    यह जो डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है मैं मार्केट में मंदी के संदेश देता है ।
  3. इसमें जो प्रथम कैंडल होती है वह बड़ी और तेजी को बतलाने वाली हरी कैंडल होती है ।

4.बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) मैं रंग महत्वपूर्ण होता है इसमें जो पहले कैंडल होती है वह हरी और दूसरी कैंडल लाल होनी चाहिए ।

5.बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) इसमें जो दूसरी कैंडल बनती है वह पहले कैंडल की 50% आदि होनी चाहिए या उससे कम होनी चाहिए और उसके प्रथम candle द्वारा डक्की हुई होनी चाहिए ।

6.बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) मैं जब यह पैटर्न बनता है तो रेजिस्टेंस पर बनना चाहिए क्योंकि तब भी प्रबल संभावना होती है की मार्केट में मंदी या गिरावट आ सकती है ।

7.बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) मैं हमें इसके साथ वॉल्यूम को भी चेक करना चाहिए क्योंकि मंडी या फिर गिरावट तभी होती है जब वॉल्यूम अधिक हो साथ में वॉल्यूम इसके बाद जो कैंडल्स बनती है उनका भी बढ़ाते चला जाना चाहिए।

8.बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) इसके साथ में इंडिकेटर का उपयोग भी करना चाहिए क्योंकि इंडिकेटर यह कंफर्मेशन करवाते हैं की मार्केट में अब ट्रेंड चेंज होने वाला है मार्केट अप ट्रेंड से डाउन ट्रेड की ओर जाने वाला है।
कंफर्मेशन को चेक करने के लिए महत्वपूर्ण इंडिकेटर MACD और RSI होते है ।

Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo

BEARISH HARAMI candle stick with volume

जैसा कि आपको नीचे दिए चार्ट में बताया गया है कि बेयरिश हरामी कैंडल पैटर्न बनने के बाद वॉल्यूम में भी तेजी आई इसी प्रकार अगर हमको चार्ट पर यह कैंडिस्टिक पैटर्न बनता हुआ दिखाई दे तो इसके बाद हमें वॉल्यूम भी देखना होता है कि अगली जो कैंडल्स बन रही है उनमें वॉल्यूम भी अधिक है या नहीं अगर वॉल्यूम अधिक नहीं होता है तो यह संकेत मंदी की ओर जाने के नहीं हो सकते हैं क्योंकि मार्केट में यहां पर बुलिश हावी दिखते हैं इसलिए वॉल्यूम अधिक हो तभी मार्केट में एक अच्छी ट्रेड का मौका बनता है , और एक अच्छा कंफर्मेशन होता है क्या मार्केट में अब चेंज आ सकता है इसलिए वॉल्यूम को चेक करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

bearish harami candle stick with rsi and macd indicator

जैसा कि आप चार्ट में दekh सकते हैं की मार्केट रेजिस्टेंस पर गया वहां से उसने पुल बैक किया इसका कंप्रेशन हमने rsi इंडिकेटर से किया जहां पर rsi इंडिकेटर 70 बता रहा था जिससे हमें कंफर्मेशन मिला के मार्केट में मंदी का दौर चालू हो सकता है उसके बाद मार्केट में गिरना शुरू कर दिया ।

इसलिए हमें यह कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के साथ इंडिकेटर का प्रयोग भी करना आवश्यक है।

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) के साथ ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है आई एम वेरी किसे जानते हैं कि हम इसके साथ मार्केट में एंट्री कैसे ले स्टॉपलॉस और टारगेट कैसे लगाए

bearish harami candle using to trading with stop lose target & entry.

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) बनने के बाद जो एक पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है उसके के लो को ब्रेक जो अगली तीन कैंडल्स में से जो भी कैंडल करती है वहां से हमें एंट्री लेनी होती है चाहे वह बेयरिश हरामी कैंडल्स बनने के बाद अगली कैंडल प्रथम कैंडल के लो ब्रेक कर सकती है या फिर अगली तीन कैंडल्स में से कोई भी एक ब्रेक कर सकती है अगर तीन से ज्यादा कैंडल्स ब्रेक नहीं कर पाती तो हम उसे मंदी का दौरा नहीं मानते हैं फिर हमे मार्केट में एंट्री को नहीं देखना है
इसलिए बेयरिश हरामी कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के बाद अगली तीन कैंडल्स में से जो भी लो ब्रेक करती है प्रथम कैंडल के वहां से मैं मार्केट में एंट्री लेनी होती है ।

Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) मैं स्टॉपलॉस लगाना काफी आसान है मार्केट में एंट्री लेने के बाद हमें प्रथम जो बुलिश बढ़ी कैंडल होती है उसके हाई को स्टॉपलॉस लगाना होता है

daily Nifty update & pradiction , support & resistence click here :- https://smartstockadda.com/category/nifty-update/

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Harami Candlestick Pattern) मैं टारगेट लगाना काफी आसान है हम सपोर्ट को देखकर टारगेट लगा सकते हैं या फिर हमारा जो स्टॉप लॉस होता है उसे दो या तीन गुना हम टारगेट लेकर चलते हैं।

हम आपके लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न का पूरा कोर्स लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको 35 से ज्यादा कैंडल्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सिखाया जाएगा जिससे आप ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग में अच्छा पैसा कमा सके इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें और निरंतर हमें फॉलो करें हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं :-
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==

WhatsApp: https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top