ऑप्शन ट्रेडिंग में ITM, ATM, OTM क्या होते हैं ? जानें
OPTION trading में lose के chances बहुत ज्यादा होते है क्योंकि इसमें traders बिना सोचे समझे बिना मार्केट का ज्ञान लिए इसमें ट्रेडिंग करते है और फिर lose खा कर , यह कहते है की मार्केट छोड़ देते है यह एक जुआ है । Options में trading तभी करनी चाइए जब आपको इसका ज्ञान हो , नही तो आप अपने पैसों का lose कर बेटोगे।
Option में trade करने के लिए important जानकारी यही भी होनी चाइए के ITM/ATM/OTM क्या होता है क्योंकि जब आप option trading ने ITM/ATM/OTM के बारे में जानने लग जाओगे तो आपके lose के chances कम हो जायेगे और profit Ka margin बढ़ जायेगा ।
आइए ITM/ATM/OTM पर विस्तार से चर्चा करते है ।
Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo
ITM/ATM/OTM का पूरा नाम क्या है ?
ITM/ATM/OTM option trading strike prices के पूरे नाम क्या है ?
- TM का पूरा नाम IN THE MONEY है।
- ATM का पूरा नाम AT THE MONEY है।
- OTM का पूरा नाम OUT OF THE MONEY है ।
कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है इसके बारे में आप जानकारी लिखकर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं : – https://smartstockadda.com/candlestick-pattern-in-hindi/
itm atm otm which is better in hindi
ITM ATM OTM में सबसे बेहतर कौन सा होता है ?
IN THE MONEY ,
AT THE MONEY,
OUT OF THE MONEY, को हम एक उदारण से समझे है :-
मान लीजिए banknifty अभी 48,000 चल रहा है तब
ATM क्या होगा ?
BANKNIFTY 48,000 पर है हम माना इसके stricke price 48,000 option premium है वह ATM कहलाएगा यानी AT THE MONEY
यह CALL/CE और PUT/PE दोनो के लिए एक ही होगा बस इनके premium की price अलग अलग होगी .
ITM या IN THE MONEY क्या होगा ?
In the money Banknifty के CE और PE दोनो option के लिए अलग –अलग होगा । जैसे कि 48,000 Banknifty चल रहा है उसका ATM 48,000 का ऑपशन है और वही ITM strike prices या options कि बात कि बात करे तो CE के लिए 47900, 47800, 47700, 47600 यह option ITM के अंदर आयेंगे। और वहीं PUT/PE के लिए बात करे तो 48100, 48200, 48300,_ _ _ के जो options होंगे वह In the money में आयेंगे।
OTM या out of the money किसे कहेंगे ?
OTM भी CE और PE दोनो के अलग – अलग होंगे। मान लीजिए Banknifty अभी 48,000 चल रहा है तो Call/CE options के लिए out of the money strike prices या premium 48100, 48200, 48300,_ _ _ जितने भी premium 48,000 के ऊपर होंगे वह सभी OTM या out of the money में आयेंगे।
और वही बात Put/PE options के लिए होगी तो CE/Call options का उल्टा होगा। जैसे कि 48,000 Banknifty है तो इसका जो 48,000 strike वाला premium तो ATM मे आयेगा जबकि 48,000 के नीचे जितने भी strike price के premium होंगे जैसे कि 47900, 47800, 47700_ _ _ ये सभी OTM यानि कि out of the money में आयेंगे।
Hanging man candlestick pattern के बारे में जानकारी आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं :-
https://smartstockadda.com/hanging-man-candlestick-pattern-in-hindi/
आसान शब्दों में ITM/ATM/OTM क्या होंगे CE के लिए ?
माना 48000 Banknifty का current price है तो इसके जो strike price होंगे उनमें जो market में Banknifty है उसी का strike price तो ATM कहलायेगा और 48000 के ऊपर के सारे strike prices OTM कहलायेंगे।
जैसे 48100, 48200, 48300,
और 48,000 strike price के नीचे के सारे strike price वाले premium ITM होंगे जैसे कि 47900, 47800, 47700,_ _ _ _
आसान शब्दों में PE/PUT के लिए ITM/ATM/OTM क्या होंगे ?
जैसे market में 48,000 Banknufty का current price हैं तो strike price 48,000 तो ATM होगा 48000 के ऊपर वाले 48100,48200,……, ITM होगे।
48,000 premium price के नीचे वाले 47900,47800,……, OTM होगे ।
ITM/ATM/OTM जानना क्यों हैं जरूरी ?
Beginners के लिए ITM/ATM/OTM जानना क्यों है जरूरी ?
Beginners के लिए ITM/ATM/OTM जानना बहुत जरूरी है क्योंकि आप मार्केट में नऐ ट्रेडर हो और आपको ITM/ATM/OTM के बारे मे जानकारी नहीं होगी तो आप lose करवा लोगे। क्योंकि अगर मार्केट में हम OTM strike price का premium खरीदते हो तो उसके जो strike price का जो prices होंगे तो वही बहुत कम बढ़ेगा जिससे आपका profit कम होगा।
और वही ATM का premium price खरीदते हो तो वह profit जो देगा वह हमेशा ओसतन profit देगा। और वही ITM कि बात करे तो अगर आप ITM के premium खरीदते हो तो वह profit ATM, OTM कि अपेक्षा ज्यादा देंगे जैसे कि ITM strike price का premium जितना दूर का होगा उतने ज्यादा profit/lose के chances होंगे। एक example से समझे तो मानिए कि Banknifty 48,000 हैं तो इसके strike price और premium के prices अगर ये होंगे।
आगे भी हमसे जुड़े रहिए क्योंकि हम आपके साथ आने वाले समय में अनेक candle stick पैटर्न साझा करेंगे ।
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==
WhatsApp:– https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw