Morning star candle – यह नहीं जाना तो क्या जाना

मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न एक मार्केट रिवर्सल पैटर्न है जो की मंदी के समय सपोर्ट पर बनता हुआ दिखाई देता है, इसके बाद मार्केट में तेजी आने की प्रबल संभावना होती है ।

morning star candle stick pattern

यह डाउन ट्रेंड के समय सपोर्ट पर बनता है इसके बाद मार्केट में अप ट्रेंड चालू हो जाता है ।

यह एक ट्रिपल कैंडिस्टिक पैटर्न है जो की तीन कैंडल से मिलकर बनता है।

double candle stick pattern full series with pdf in hindi visit here : https://smartstockadda.com/category/double-candle-stick/

  • चुकी यह ट्रिपल कैंडिस्टिक पैटर्न है तो इसमें तीन कैंडल्स होती है जिनका रंग बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
    इस कैंडलेस्टिक पेटर्न की तीन कैंडल्स निम्न क्रम से होनी चाहिए
  • पहली कैंडल :- इस कैंडिस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल एक बड़ी बेयरिश कैंडल होगी जो की मार्केट को मंदी में जाने के संकेत देगी इसका रंग हमेशा लाल होगा ।
  • दूसरी कैंडल :- दूसरी कैंडल पहली कैंडल के गेप डाउन (नीचे) ओपन(open) होनी चाहिए तथा इसका जो बॉडी है वह छोटा होना चाहिए और उसका जो अपर और लोअर शैडो या जो छाया है वह बड़ी होनी चाहिए इस कैंडल के निर्माण को माना जाता है की मार्केट में अब डाउन ट्रेड का अंत हो गया है ।
    इसकी जो बॉडी होती है वह शैडो या फिर छाया से दो या तीन गुना छोटी होती है।
    ध्यान रहे दूसरी कैंडल का रंग महत्वपूर्ण नहीं होता है यह लाल या फिर हरि किसी भी प्रकार की हो सकती है या मंदी या तेजी वाली कोई सी भी कैंडल बन सकती है।
  • इसमें ऊपर और नीचे की छाया लगभग बराबर होती है ।
  • इसी कैंडल को स्टार कहते है क्योंकि यह एक स्टार की तरह दिखती है ।
  • तीसरी कैंडल :- यह दूसरी कैंडल के गेपअप (ऊपर) ओपन(open)होती है यह बुलिश कैंडल (तेजी वाली कैंडल) होती है।
    जिसका क्लोजिंग (closing) पहली कैंडल के हाई (high) से मध्य (mid point of body) के बीच होता है ।
    इसका रंग हमेशा हरा होगा
  • यह एक परफेक्ट , संपूर्ण मॉर्निंग स्टार कैंडल पैटर्न बनने का क्रम है।

Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo

  1. यह एक बुलिश मार्केट रिवर्सल पैटर्न है।
  2. इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण लंबे समय से आ रही मंदी के बाद डाउन ट्रेंड के अंत में होता है जिसके बाद मार्केट में तेजी आ जाती है।
  3. इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली कैंडल लाल वह बड़ी बेयरिश candle होती है ।
  4. दूसरे कैंडल लाल या हरी किसी भी प्रकार की हो सकती है कि स्टार की तरह दिखाई देने वाली कैंडल होती है ।
  5. दूसरी कैंडल पहले कैंडल की अपेक्षा गेप डाउन ओपन होती है इसकी बॉडी छोटी वह शैडो बड़ी होती है ।
  6. तीसरी कैंडल दूसरी कैंडल से गैप-अप ओपन होती है तथा यह एक बड़ी Bullish कैंडल होती है जिसका क्लोजिंग पहले कैंडल के हाई और मध्य के बीच होता है ।
  7. यह कैंडलेस्टिक पेटर्न अगर सपोर्ट में बनता हुआ दिखाई दे तो यह काफी मजबूत माना जाता है ।
  8. यह एक ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो की तीन कैंडल से मिलकर बना होता है जिसमें पहले कैंडल लाल दूसरे कैंडल लाल या हरी और तीसरी कैंडल हरी होती है ।
  9. इस पैटर्न के बनने के बाद तीसरी जो कैंडल होती है उसका वॉल्यूम अधिक होना चाहिए तथा उसके बाद बनने वाली कैंडल्स का भी वॉल्यूम अधिक होना चाहिए तभी इसमें विश्वनीयता मानी जाती है मार्केट में रिवर्सल हो सकता है मार्केट अप ट्रेंड में जा सकता है ।
  10. टेक्निकल एनालिसिस का भी हमें इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बनने के बाद उपयोग करना चाहिए जैसे कि इंडिकेटर, सपोर्ट रेजिस्टेंस, ट्रेंड लाइन आदि का उपयोग करके हम इसकी इंडस्ट्री पैटर्न की एक्यूरेसी को बढ़ा सकते हैं।
  11. यह इवनिंग स्टार कैंडल स्टिक पैटर्न के अपोजिट या उल्टा होता है दोनों में फर्क कितना है कि इवनिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न रेजिस्टेंस पर और मॉर्निंग स्टार कैंडल पैटर्न सपोर्ट पर बनता है ।
morning star candle stick pattern with trading

Entry :- मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के बाद अगली तीन कैंडल्स में से जो भी पहले कैंडल के हाई(high) को ब्रेक (break) करती है हमें वहां पर एंट्री लेनी चाहिए।

Stop lose:- मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न में स्टॉप लॉस हमें दूसरे कैंडल के low के नीचे लगाना चाहिए ।

Target :- इस कैंडिस्टिक पैटर्न में टारगेट रेजिस्टेंस को देखकर या फिर हमारे स्टॉप lose (sl) से दो या तीन गुना टारगेट लगाने चाहिए ।

हम आपके लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न का पूरा कोर्स लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको 35 से ज्यादा कैंडल्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सिखाया जाएगा जिससे आप ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग में अच्छा पैसा कमा सके इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें और निरंतर हमें फॉलो करें हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं :-
Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==

WhatsApp: https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top