स्टैंडर्ड दोजी कैंडलस्टीक पैटर्न(Standard doji candlestick pattern) क्यों है जानना जरूरी!

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न (Standard doji candle stick pattern) पेटर्न की पूरी जानकारी

Standard Doji candle kya hota hai

1.स्टैंडर्ड दोजी की परिभाषा

Standard Doji Candle ki paribhasha

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल एक ऐसा कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है जिसमें ओपन और क्लोज प्राइस बहुत नजदीक होते हैं जिसके कारण इसका बॉडी या शरीर छोटा सा होता है इसकी बॉडी ऊपर और नीचे की छाया के मध्य में होती है तथा इसकी छाया लॉन्ग लैग्ड दोजी की तुलना में थोड़ी कम होती है ।

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern)

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न (standard Doji Candle pattern) की विशेषताएं

Standard Doji candle pattern in hindi
Standard Doji Candle ki visheshtaye
  • स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न (standard Doji Candle pattern) मैं इसका वास्तविक शरीर या बॉडी ऊपरी और निचली छाया के मध्य में होता है ।
  • इसका शरीर बहुत छोटा है पर छोटा होता है ।
  • स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न मैं रंग महत्वपूर्ण नहीं होता है ।
  • स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न का अर्थ जानने की कोशिश करें तो इसमें हम ओपन और क्लोज पॉइंट बहुत नजदीक होते हैं।
  • स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न मैं स्टॉक जहां से ओपन होता है उसको बायर्स ऊपर ले जाने की कोशिश करते हैं किंतु सेलर्स फिर से हावी होते हैं और उसको ओपन प्राइस पर लाकर नीचे की ओर ले जाने का प्रयास करते हैं लेकिन फिर से बायर्स अभी हो जाते हैं जिससे वह ओपन प्राइस के पास आकर ही क्लोज हो जाता है जिससे एक स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न बनती है।
  • स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न की जो छाया होती है वह लॉन्ग लेग्ड दोजी कैंडल से थोड़ी छोटी होती है ।
  • स्टैंडर्ड दोजी कैंडल में तीन तरह के संकेत बताती करती है 1.मार्केट में वह वोलेटाइल होने वाला है । 2.मार्केट अब ऊपर जाने वाला है या तेजी आने वाली है। 3.मार्केट अब मंदी के दौर में आने वाला है। सीधे शब्दों में का तो मार्केट में अब गिरावट आने वाली है ।
  • एक स्टैंडर्ड दोजी कैंडल पैटर्न यह बताती है की मार्केट में ना तो बायर्स और ना ही सेलर्स दोनों में से कोई भी मार्केट को तेजी या मंदी में ले जाने में सक्षम रहा ।
  • कैंडलेस्टिक पेटर्न की पूरी सीरीज को जानने के लिए आप इस लिंक से visit कर सकते हैं और सारे कैंडलेस्टिक पेटर्न्स के बारे में आप यहां से जानकारी ले सकते हैं :- https://smartstockadda.com/category/candle-stick/

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न(Standard doji candle stick pattern) का ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में उपयोग

tranding me standard doji candle ka upyoga

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern) हमें चार्ट पर तीन तरीके से बनती हुई दिखाई दे सकती है

  1. सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच में।
  2. सपोर्ट पर बनती हुई ।
  3. रेजिस्टेंस पर बनती हुई।

इन तीनों का आधार पर हम यह पढ़ेंगे की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग किस प्रकार करें।

जब स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न (Standard doji candle stick pattern) चार्ट के बीच में बनती है तब क्या करें?

jab standard doji candle chart ke bich me bane tab kya kare

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern)

जब स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern) चार्ट के बीच में बनती है तो मैं मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग को अवॉइड करना चाहिए इसके संकेत यह होते हैं की मार्केट अब मैं अब ना तो तेजी में आएगी और ना ही मंदी आएगी और मार्केट एक जगह पर एक रेंज में ही घूमता रहेगा जिससे यह आपकी प्रीमियम प्राइस को नीचे ले जाता जाएगा

चार्ट के बीच में इसका बनने का मतलब यह है की मार्केट में वोलैटिलिटी बनती हुई हमें दिखाई दे सकती है जैसा कि आपको चित्र में बताया गया है यह एक चार्ट पेटर्न है जिसमें बीच में कैंडल के बनने पर मार्केट इस रेंज में सस्टेंस करने लग गया।
हमें किसी से स्थिति में ना तो ट्रेडिंग करनी चाहिए और ना ही इन्वेस्टिंग के लिए पैसा लगाना चाहिए ।

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न(Standard doji candle stick pattern) सपोर्ट पर बने तो क्या करें ?
support per standard doji candle bane to kya kare
स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern)

जब लंबे समय से मार्केट में मंदी होती रहती है अर्थात मार्केट नीचे की ओर गिरता रहता है और यह स्टैंडर्ड दोजी कैंडल का निर्माण सपोर्ट पर जाकर हो जाए तो हमें यह संदेश करता है की मार्केट में अब उलट फेर होने वाला और मार्केट अब मंदी से तेजी की ओर अग्रसर होने वाला है यह तभी कन्फर्मेशन होती है जब कोई स्टैंडर्ड दोजी कैंडल मंदी के समय सपोर्ट पर बने और इसके बाद हमें कंफर्मेशन के लिए वॉल्यूम और साथी में किसी बुल्लीश रिवर्सल पैटर्न की किसी कैंडल का क्लोजिंग स्टैंडर्ड दोजी कैंडल के हाई के ऊपर हो तो यह संकेत होता है की मार्केट ऊपर जाने के लिए तैयार है ।

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern) में बुलिश या तेजी मैं मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें और एंट्री , स्टॉप लॉस और टारगेट कैसे लगाए?
standard doji candle me entry target stoplose kaise kare

1.standard doji candle enrty :-तेजी के अंदर एंट्री करना बहुत ही आसान है जैसे की सपोर्ट पर स्टैंडर्ड दोजी कैंडल का निर्माण होता है उसके बाद एक बुलिश कैंडल बनती है तो हमें बुलिश कैंडल बनने की क्लोजिंग होने के समय हमें मार्केट में एंट्री करनी होती है ।

2.सपोर्ट पर स्टैंडर्ड दोजी कैंडल बनने के बाद हमें स्टॉपलॉस स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक के हमेशा लो प्राइस कोलगाना होता है ।

Gravestone Doji Candlestick In Hindi : https://smartstockadda.com/gravestone-doji-candlestick-in-hindi/

3.स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern) हमें इसके टारगेट स्टॉप लॉस से दो से तीन गुना रखना चाहिए या फिर हमें रेजिस्टेंस को देखकर टारगेट लगाना चाहिए ।

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न(Standard doji candle stick pattern) रेजिस्टेंस पर बने तो इसका क्या मतलब होता है ?

standard doji candle jab resistance per bane kya hota hai
स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न
(Standard doji candle stick pattern)

स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न (Standard doji candle stick pattern) लंबे समय तक तेजी के बाद अगर standard Doji कैंडल बनती है या फिर रेजिस्टेंस पर जब स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न (Standard doji candle stick pattern) बनती है तो इसका मतलब यह होता है की मार्केट में अब मंदी आ सकती है यह कैंडल जब रेजिस्टेंस पर बनती तो उसके बाद हम एक बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न में से किसी कैंडल के बनने का वेट करना और वह क्लोजिंग स्टैंडर्ड दोजी कैंडल के लो नीचे दे तो हमें यह कंफर्मेशन होता है की मार्केट में मंदी में जा सकता है और इसके लिए हमें वॉल्यूम भी चेक करना आना चाहिए ।

Angle one मैं demat account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://angel-one.onelink.me/Wjgr/9v76ufmo

स्टैंडर्ड दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न में बेयरिश मार्केट में ट्रेडिंग में एंट्री कैसे ले और स्टॉप लॉस , टारगेट कैसे लगाए ?

1.स्टैंडर्ड दोजी कैंडल स्टीक पैटर्न इस स्थिति में एंट्री करना बहुत किया था ने हमें एक बेयरिश कैंडल बनने का वेट करने के बाद वह क्लोजिंग जब स्टैंडर्ड दोजी कैंडल के लो के नीचे दे तो मैं उसे समय मार्केट में एंट्री लेनी होती है ।

अगर आपको दोजी कैंडल्स क्या होता है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो पहले आप इसको जाकर लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर ले : https://smartstockadda.com/doji-candle-stick-pattern/

2.इसमें स्टॉप लॉस लगाना बहुत ही आसान है स्टैंडर्ड दोजी कैंडल के हाई को स्टॉपलॉस लगाना होता है।

3.इस स्थिति में हमें टारगेट हमारे जो स्टॉपलॉस होता है उससे दो या तीन गुना या फिर हमें सपोर्ट को देखकर टारगेट लगानी चाहिए । 1:2 ratio Target 🎯

आगे भी हमसे जुड़े रहिए क्योंकि हम आपके साथ आने वाले समय में अनेक candle stick पैटर्न साझा करेंगे ।

Instagram:- https://www.instagram.com/smart_stock_adda?igsh=MWk3Z2VoZGZhMDg3dg==

WhatsApp: https://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHwhttps://chat.whatsapp.com/BH4rxUvKCUQ7D7njjCwbHw

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top