Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) को डबल तोहफा ।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, सरकारी रेलवे कंपनी को 394 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर Siemens-RVNL कंसोर्टियम को मिला है

रेलवे पीएसयू को लगातार ऑर्डर हासिल हो रहे हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है ।

इसने 6 महीने में निवेशकों को करीब 120 फीसदी रिटर्न दिया है।

एक्सचेंज फाइलिंग में Railway PSU ने कहा कि Siemens-RVNL कंसोर्टियम को Bangalore Metro Rail Corporation से  3,942,390,663.45  रुपये का LoA मिला है ।

इसके तहत रेलवे पीएसयू को फेज-2A और फेज 2B के लिए ट्रैक्शन सबस्टेशन, सहायक सबस्टेशन और एससीएडीए प्रणाली सहित 33 केवी वितरण, 750वी डीसी थर्ड रेल ट्रैक्शन इलेक्ट्रिफिकेशन की इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग करना है. इस काम को 130 हफ्तों में पूरा किया जाना है. कंसोर्टियम में Siemens की 70% और RVNL की 30% हिस्सेदारी है ।