चुनाव के नतीजों से मार्केट से पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका

चुनाव का रिजल्ट 4 जून का जारी होगा । इस दिन आपको ट्रेडिंग से पैसा कमाने का काफी अच्छा अवसर रहेगा ।

4 जून को Nifty Fin Service की expiry है । जो की आपको एक अच्छा कासा पैसा दे सकती है।

चुनाव के नतीजों के बीच पैसा कमाने के लिए आपको Nifty Fin service के call और put दोनो ऑप्शंस कोचुनाव के नतीजों एक दिन पहले खरीद कर रखना है ।

Option की खरीद आपको 3 बजे 3 जून को करनी है ।

अगली सुबह यानी 4 जून चुनाव के नतीजों के दिन मार्केट में बारी तेजी या गिरावट दिख सकती है, जिससे आपके call या put option में से किसी एक के बड़ने के आसार रहेंगे । और आप अत्यधिक लाभ उठा सके है ।