ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न हमें इस प्रकार से चार्ट पर दिखाई देता है ।

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न हमेशा तेजी के समय रेजिस्टेंस पर बनता है।

ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न में जो सपोर्ट की लाइन होती है उसे नेकलाइन कहते हैं जो की ब्रेक होने पर हमें ट्रेड लेनी होती है |

इसमें हमारे टारगेट नेक लाइन और रेजिस्टेंस के बीच की दूरी के बराबर होते हैं ।

ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न हमेशा मंदी के समय सपोर्ट पर बनता है ।

यह पैटर्न तीन low बनाता हैं ।

इसमें ट्रेडिंग करने के लिए हमें तीसरी बारी में रजिस्टेंस ब्रेक होने का इंतजार करना होता है ।

रेजिस्टेंस ब्रेक करने के बाद हमें इसमें एंट्री करनी होती है।